देवेंद्रनगर उपस्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव द्वारा स्कूली बच्चों को पोषण के बारे में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी, खिलाई गई आई.एफ.ए. की टेबलेट...

  • Sep 03, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

देवेंद्रनगर उपस्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव द्वारा स्कूली बच्चों को पोषण के बारे में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी,  खिलाई गई आई.एफ.ए. की टेबलेट...


आरोग्यं उपस्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव द्वारा पोषण माह के अवसर पर माध्यमिक शाला के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति दी गई महत्वपूर्ण जानकारी एवं खिलाई गई आई .एफ. ए की टेबलेट....



बड़ागांव माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद मिश्रा एवं उपस्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रजापति द्वारा स्कूली बच्चों को पोषण माह के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जानकारी  दी गई...

श्री अरविंद मिश्रा द्वारा बच्चों को पोषण से संबंधित जानकारी देते हुए शारीरिक साफ-सफाई,खानपान, दिनचर्या, स्वच्छ जलपान, बरसात में मच्छरों से बचने के उपाय आदि विषयों को बहुत ही सरलता पूर्वक समझाया...

 वही़ं, एनीमिया के  कारण को बताते हुए  डॉ राजेंद्र ने बताया कि खाद्य पदार्थों में आयरन की कमी, शरीर द्वारा आयरन का कम अवशोषण होना, किशोरियों में महामारी के दौरान अधिक रक्तस्राव होना, पेट में कीड़े होना, विटामिन B12 की कमी होना, फोलिक एसिड की कमी होना, विटामिन  की कमी होना, पेट संबंधी संक्रमण का होना आदि ऐसे कारण हैं  जिनसे शरीर में आयरन की कमी हो जाती है...

शरीर में पोषण की कमी एवं एनीमिया हो जाने से बच्चों में - क्षमता, एकाग्रता और सीखने की क्षमता घटती है, संक्रमण से लड़ने की क्षमता कम होती है ,महामारी  रुक रुक  या अनियमित  होती है,पढ़ाई  वा घरेलू कार्य एवं खेलकूद में मन नहीं लगता है ..

डॉ राजेंद्र ने बताया कि एनीमिया दूर करने हेतु खाना खाने के 1 घंटे बाद एक गिलास पानी के साथ इस गोली को निकल लेना चाहिए प्रति सप्ताह निश्चित दिन भोजन के बाद आयरन की एक गोली का सेवन करें , पूरे 1 साल भर में आयरन (आई.ए.एस.) की कुल 52 गोलियां लेना जरूरी है, विद्यालय जाने वाले किशोर किशोरियों को आयरन की गोली विद्यालय में खिलाई जाती है, विद्यालय ना जाने वाले बच्चों को यह गोली आंगनवाड़ी केंद्र , नजदीकी एच.डब्ल्यू. सी.  से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं , आयरन गोली खाने के 1 घंटा पहले और 1 घंटे बाद तक कॉफी आदि ना लें व्यक्तिगत स्वच्छता तथा पेयजल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें ।

कार्यक्रम में ए.एन.एम.गायत्री प्रजापति स्कूल प्रबंधक, स्कूल प्रधानाध्यापक, आशा  सभी का उचित सहयोग रहा।।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक