*वेतन विसंगति से नाराज मैनपुर के सहायक शिक्षक 06 फरवरी से करेंगे आंदोलन*

  • Feb 02, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

*वेतन विसंगति से नाराज मैनपुर के सहायक शिक्षक 06 फरवरी से करेंगे आंदोलन*


*सरकार द्वारा गठित कमेटी ने आज तक नही दिया निर्णय*


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर  मैनपुर ब्लॉक के सहायक शिक्षक संवर्ग एक बार फिर अपनी प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर करने को लेकर लामबंद हो गये हैं!उक्त आंदोलन के संबंध में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई मैनपुर के प्रतिनिधिमंडल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर,अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार मैनपुर/अमलीपदर सहित थाना प्रभारियों को ज्ञापन पत्र सौपकर अवगत कराया गया है कि सहायक शिक्षक संवर्ग पिछले चार सालों से वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर मांग कर रहे हैं!जिसके लिए सरकार ने तीन महीने के भीतर निर्णय लेने वाली कमेटी भी बनाई,लेकिन आज पर्यंंत उक्त मांग को पूर्ण नही किया जा सका है!जिसके कारण सहायक शिक्षक संवर्ग में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है!यही कारण है कि एक बार फिर स्कूलों में तालाबंदी कि नौबत आ सकती है!और शैक्षणिक कार्य प्रभावित होगा!ज्ञापन देने प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी अनील अवस्थी,मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश श्रीवास,नीलाम्बर जगत, डिगेश देवांगन,सुनील अवस्थी, एवं ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे!

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक