पैरामेडिकल के क्षेत्र में एफ पी ए आई के बढ़ते हुए कदम श्रीमती नीलम दीक्षित

  • Feb 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोले के मंदिर ग्वालियर ब्रांच पर पैरामेडिकल के 23 बे बैच का शुभारंभ शाखा की शाखा प्रबंधक और विशिष्ट अतिथि माननीय नीलम दीक्षित मैम ने सरस्वती मां की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया दीक्षित मैम ने अपने उद्बोधन में बताया कि पैरामेडिकल के क्षेत्र में एफ पी ए आई के छात्र-छात्राएं आज ग्वालियर शहर के हर हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं और जिन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है कार्यक्रम के इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्री अच्छेद्र सिंह कुशवाह जी उपस्थित थे जिन्होंने सभी छात्र छात्राओं को दीक्षित मैम के सहयोग से किट वितरित की और छात्रों को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया और बताया की एफ पी ए आई निरंतर नॉन मेडिकल वाले बच्चों के लिए प्रयासरत है और उन्हें आगे आने का अवसर देता है और अपनी ट्रेनिंग के माध्यम से उन्हें नर्सिंग के क्षेत्र में काम सिखाता है और फिर हॉस्पिटलों में जॉब दिलवा आता है कार्यक्रम में करीब 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम के इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए और बताएं कि आज एफ पी ए आई गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए सहारा बना हुआ है जिन्हें रोजगार से जोड़ रहा है कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर पंकज अग्रवाल ने किया और उन्होंने बताया कि जो छात्र छात्राएं मेडिकल के क्षेत्र में अपने सपने पूरा करना चाहती हैं वह एपीआई में आकर संपर्क करें कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं का आभार पैरामेडिकल की सीनियर छात्रा किरण ने व्यक्त किया

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक