जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

  • Sep 27, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक


कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नवरात्र, दशहरा और मिलाद-उन-नबी त्यौहार शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे सहित समिति के शासकीय व अशासकीय सदस्य उपस्थित थे।

बैठक के अवसर पर उत्सव के आयोजन के लिए समिति सदस्यों से जरूरी सुझाव प्राप्त कर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्र ने उपस्थितजनों को पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं की स्थापना सड़क से उचित दूरी पर करें। इसी तरह पण्डाल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के स्थान पर मिट्टी की मूर्ति स्थापित करने की अपील की गई। उत्सव समितियों के नाम और पता संबंधित थाने में उपलब्ध कराने और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित डेसीबल के तहत ही उपयोग करने के लिए कहा गया। मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था और निर्धारित स्थान पर ही प्रतिमाओं के विसर्जन के निर्देश दिए गए। उन्होंने उत्सव के दौरान एम्बुलेंस एवं मेडिकल स्टॉफ की तैनाती, फायर बिग्रेड व पुलिस कन्ट्रोल रूम में स्टॉफ की तैनाती के लिए भी जरूरी निर्देश दिए। नगर पालिका अधिकारी को आवारा पशुओं के संबंध में मुनादी कर पशुपालकों को सूचित करने और विद्युत विभाग को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस दौरान 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व के संबंध में जरूरी व्यवस्थाओं के लिए भी चर्चा हुई।

कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नवरात्र, दशहरा और मिलाद-उन-नबी त्यौहार शांतिपूर्वक और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे सहित समिति के शासकीय व अशासकीय सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के अवसर पर उत्सव के आयोजन के लिए समिति सदस्यों से जरूरी सुझाव प्राप्त कर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्र ने उपस्थितजनों को पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं की स्थापना सड़क से उचित दूरी पर करें। इसी तरह पण्डाल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के स्थान पर मिट्टी की मूर्ति स्थापित करने की अपील की गई। उत्सव समितियों के नाम और पता संबंधित थाने में उपलब्ध कराने और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित डेसीबल के तहत ही उपयोग करने के लिए कहा गया। मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था और निर्धारित स्थान पर ही प्रतिमाओं के विसर्जन के निर्देश दिए गए। उन्होंने उत्सव के दौरान एम्बुलेंस एवं मेडिकल स्टॉफ की तैनाती, फायर बिग्रेड व पुलिस कन्ट्रोल रूम में स्टॉफ की तैनाती के लिए भी जरूरी निर्देश दिए। नगर पालिका अधिकारी को आवारा पशुओं के संबंध में मुनादी कर पशुपालकों को सूचित करने और विद्युत विभाग को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस दौरान 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व के संबंध में जरूरी व्यवस्थाओं के लिए भी चर्चा हुई।

COMMENTS