कान्फ्रेंस में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बालाघाट पुलिस के कार्यों की सराहना की

  • Feb 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2023 को भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसमें 1 फरवरी 2023 को पुलिस महानिदेशक म प्र द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति प्रस्तुत की गई। बैठक के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी बालाघाट में तैनात सुरक्षा बलों विशेषकर बालाघाट पुलिस विसबल तथा हॉकफोर्स के द्वारा नक्सल उन्मूलन के इतिहास में ऐतिहासिक कार्यवाही करने के लिये प्रशंसा की गई । पिछले 32 वर्षो में नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में वर्ष 2022 में कुल 6 नक्सलियों को धरासाही किया गया जिसमें 2 डिवीसीएम रैंक के नक्सली थे एवं जिन पर करीब 01 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था तथा मारे गये नक्सलियों से 02 ए 0 के 047 भी बरामद किये गये हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ जवानों का हौशला बनाये रखने के लिये पूरे प्रयास किये जायें और उनके कैम्पस में पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने हेतु माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान डा गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के द्वारा विकास कार्यों को दुःरस्थ दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार - प्रसार उन क्षेत्रों में निवास करने वालों प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही चिटफंड में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुये माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बालाघाट में हुये डबल - मनी की एफआईआर एवं उस पर की गई कार्यवाही पर भी बालाघाट पुलिस की सराहना की गई। समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि प्रदेश में बीयूडस के तहत यह पहली कार्यवाही है और उसमें लगभग 12 करोड़ से अधिक राशि जप्त की गई है । जिस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सभी जिलों को इसी तरह की कार्यवाही करने की अपेक्षा जाहिर की।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक