किशोरी वैष्णवी गर्ग ने कहा की कथा सुनना तब सफल है जब हम कथा में नहीं कथा हमारे अंदर बैठे

  • Feb 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। संस्कार भवन असाटी वार्ड नंबर 1 में असाटी समाज द्वारा चल रही श्रीमद्भागवत कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग ने कथा के समापन दिवस पर श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र की सभी महत्वपूर्ण गाथाओं का वर्णन किया,किशोरी जी ने कहाँ कि हमें अपने जीवन का प्रत्येक पल ईश्वर भक्ति में व्यतीत करना चाहिए एवं हमें हर सांस में ईश्वर का नाम लेना चाहिए और एक भी सांस व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।भक्त सुदामा ने श्री कृष्ण के बालपन में अपनी आयु व्यतीत की सौभाग्य से उनके सहपाठी बनें। समय के परिवर्तन में सुदामा ने अपने परिवार को गरीबी में पाला और श्री कृष्ण द्वारकाधीश बने। पत्नी के बार- बार कहने पर अपने मित्र श्री कृष्ण जी को मिलने गये। सुदामा इतने निर्धन थे कि उन्होंने पत्नी द्वारा लोगों से मांग कर लाए गए दो मुट्ठी चावल द्वारकाधीश को भेंट करने के लिए साथ ले चले। सुदामा पूछते हुए राजमहल गए और किसी ने श्री कृष्ण का मित्र होने का विश्वास नहीं किया। एक द्वारपाल ने द्वारकाधीश को सूचित किया। इतना सुनते ही श्री कृष्ण मित्र सुदामा-सुदामा कहते हुए दौड़ पड़े। श्रीकृष्ण अपने रथ पर बैठाकर सुदामा को राज भवन लाए और उनका मान सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सच्चा मित्र वहीं है जो अपने मित्र को निस्वार्थ भाव से प्यार करे और विपत्ति आने पर उसकी सहायता करे। मुख्य यजमान श्रीमती राधारानी डालचंद असाटी जबलपुर नाका, श्रीमती मुन्नी खेमचंद्र असाटी जबलपुर नाका गुंजी वाले रिटायर्ड शिक्षक, कुसुम विष्णु प्रसाद असाटी शोभा नगर, आशा स्वर्गीय नाथूराम नायक असाटी वार्ड 1, श्रीमती सरोज रमेश सुंदरलाल असाटी वार्ड 1, मधु स्वर्गीय मदन असाटी असाटी वार्ड नंबर 1, विद्या स्व. श्री राम प्रसाद असाटी असाटी वार्ड 1, सुनीता स्वर्गीय श्री पंचम लाल इंदिरा कॉलोनी, ममता रामेश्वर असाटी इमलाई, सुमन स्वर्गीय मदनलाल असाटी इमलाई, श्रीमती प्रभा स्वर्गीय माधव प्रसाद असाटी है।इसी बीच फतेहपुर शाला के महंत परम पूज्य छोटे सरकार जी ,दमोह के राम कथा वक्ता पंडित नीलमणि दीक्षित जी ,पंडित बड़े पुराणिक जी आगमन हुआ, कथा व्यास वैष्णवी गर्ग जी की आगामी राम कथा 15 फरवरी को सिविल वार्ड 6 दमोह , श्रीमद भागवत कथा 18 फरवरी से 24 फरवरी तक शिव मंदिर सिविल वार्ड 4 में ,1 मार्च से 7 मार्च तक इंद्रा कालोनी सिविल वार्ड 2 दमोह में होंगी।असाटी समाज द्वारा करायी जा रही भागवत कथा के समापन बाद दिनांक 3 फरवरी, शुक्रवार को हवन, भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

COMMENTS