प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों का आँसू पोंछा है- मुरलीधर सिन्हा

  • Feb 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गरियाबंद-              भाजपा की केन्द्र सरकार पिछले आठ साल से निरन्तर गरीब कल्याण योजना चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों का आँसू पोछा है, 80 करोड़ परिवार को सितम्बर 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से मुफ्त में राशन दिए जा रहे हैं ।

                     विगत दिनों गरियाबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत नागाबुड़ा में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  मार्केटिंग सोसायटी किसान राईस मिल गरियाबंद के अध्यक्ष मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले आठ साल में 11 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनाकर दिया है और गरीब के सपना को साकार किया है । छत्तीसगढ़ में भी 8 लाख पक्का मकान बना और 8 लाख मकान भूपेश सरकार अपने राज्यांश की राशि नहीं देने के कारण अपूर्ण है इसलिये भाजपा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम चला रही है जो अब जन आंदोलन में बदल गया है, यदि समय पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के मिले आवास की राशि नहीं मिली प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा । विदित हो कि केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आगामी 2023-24 के बजट में 66 प्रतिशत राशि की वृद्धि करी है । भाजपा नेताश्री सिन्हा सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब भूखा नहीं सोये करके करोना काल से  28 महीना से 80 करोड़ परिवार की मुफ्त में राशन दिए और 1 जनवरी 2023 से एक साल के लिए बढ़ा दी है जिसके लिये बजट में दो लाख करोड़ रूपये से अधिक प्रावधान किया है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों का आँसू पोछ रहा है । कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार जब से बनी है गरीबों के लिए ही काम कर रही है, घर-घर शौचालय, हर घर स्वच्छ जल के लिए नल, किसान सम्मान निधि सहित बहुमुखी कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामन्त्री धनंजय नेताम एवं आभार बूथ अध्यक्ष फनेन्द्र नायक ने किया । उपरोक्त्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाल नायक, ज्ञानसिंह नायक, पूर्व जनपद सदस्य श्यामा बाई नायक, रामनाथ ध्रुव, शाखा ध्रुव, चमन नायक, संता नायक सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक