जिले में विकास और जनकल्याण के लिए शुरू हुई विकास यात्रा

  • Feb 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 भिण्ड जिले के सभी विकासखण्डों में उत्साह के साथ निकाली गई विकास यात्रा


भिण्ड । शासन की मंशा के अनुसार पूरे प्रदेश के साथ भिण्ड जिले में भी संत रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा प्रारंभ हुई।

शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी संवाद के माध्यम से देते हुए लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ के वितरण करना एवं कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे इसलिए शेष वंचितों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभ दिलाया जाना है। इसी उद्देश्य से भिण्ड जिले के विकास खण्ड भिण्ड, गोहद, मेहगांव, अटेर एवं लहार के सभी ग्रामों में विकास यात्रा रथ के साथ अधिकारी/कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगणों ने भ्रमण कर आमजनों की समस्याओं को सुना और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उसके लाभ के संबंध में जानकारी दी। साथ ही जनसेवा अभियान अंतर्गत योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का मौके पर वितरण किया गया।


विकास रथ के माध्यम से मिली लोगों को योजनाओं की जानकारी


विकास यात्रा के दौरान जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से जन सामान्य को ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर योजनाओं पर केन्द्रित प्रचार-साहित्य का वितरण किया जा रहा है।

जिलेभर में निकाली गई विकास यात्राओं के दौरान हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान हितग्राहियों ने विकास यात्रा को प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम बताया। ग्राम बिलोनी,जैतपुरा मढ़ी, दबरेहा जागीर, बोहारा सहित अनेक ग्राम पंचायतों के नागरिकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

COMMENTS