वेदांत प्लास्टिक फैक्ट्री में कटा नावालिग श्रमिक का हाथ, थाने में हुई शिकायत

  • Feb 07, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image


*मालनपुर* /औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित वेदांत प्लास्टिक लिमिटेड कंपनी में काम करते समय एक नाबालिक श्रमिक का हाथ कट कर अलग हो गया और हाथ का आगे का हिस्सा मशीन में ही पिस गयाl जिससे श्रमिक बुरी तरह जख्मी हो गया हैl उपचार के बाद नाबालिग श्रमिक कई दिन से परिजनों के साथ थाने चक्कर लगा रहा है और कंपनी मालिक के विरुद्ध लिखित शिकायत की हैl नाबालिक श्रमिक की मां उमा गुर्जर ने बताया कि हम आदित्यपुरम ग्वालियर में रहते हैं मेरे 17 वर्षीय बेटे पारस गुर्जर को मेरे पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने हलका काम कराने के बहाने मालनपुर में संचालित वेदांत प्लास्टिक लिमिटेड कंपनी में काम पर लगा दिया थाl वह लगभग 45 दिनों से काम कर रहा है वह हर रोज की तरह एक फरवरी को कंपनी में ड्यूटी करने गया था तो फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसे कचरा रीसायकल करने वाली मशीन पर जबरदस्ती लगा दिया गया जबकि उसके द्वारा कंपनी प्रबंधन से मशीन पर काम करने से मना कर दिया और कहा कि मुझे मशीन के विषय में कोई जानकारी नहीं है मैं मशीन पर काम नहीं कर सकता तो फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जबरन मेरे बेटे से बगैर सुरक्षा उपकरणों के मशीन पर काम कराया गया जिससे उसके साथ हादसा हो गया और मशीन में हाथ चला गया और कटकर अलग हो गया घटना लगभग 10.30 बजे जिससे मेरा बेटा बुरी तरह लहूलुहान होकर जख्मी हो गया फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मालनपुर शासकीय अस्पताल में उपचार कराने के बाद हमें अपने हाल पर छोड़ दिया है प्रबंधन द्वारा ना तो मेरे बेटे का उपचार कराया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की कोई सहायता दी जा रही हैl जिस कारण मेरे बच्चे का उचित उपचार नहीं हो पा रहा हैl उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर जबरन 12 घंटे ड्यूटी कराने का भी आरोप लगाया है एवं थाना प्रभारी को शिकायत कर फैक्ट्री मालिक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है l क्षेत्र में संचालित कारखाना प्रबंधक नहीं कर रहे श्रम कानूनों का पालन श्रमिकों कर्मचारी राज्य बीमा के नियमों से भी वंचित रखा गया है और स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे

*इनका कहना*= 1-अभी मैं कुछ भी कहने में असमर्थ हूं इस संबंध में कल बात करेंगे,*धीरेन्द्र त्रिपाठी*, कारखाना प्रबंधक 

2-हमारे यहां फैक्ट्री रजिस्टर्ड नहीं है आवेदन दें कोर्ट कार्रवाई करेंगे छोटी फैक्ट्रियों में 10 से अधिक श्रमिक काम करते हैं तो फैक्ट्री एक्ट के तहत जांच कर कार्रवाई करूंगा,*सरदार आनन्द राय,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी*

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक