तोहफा शहर में बनेंगी स्मार्ट सड़कें 5.16 करोड रुपये।

  • Sep 28, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

 राजीव सिंघल  जिला मथुरा 

मथुरा मथुरा वृंदावन नगर निगम अब मथुरा क्षेत्र में रोड का निर्माण कराने जा रहा है।इसके लिए फिलहाल दो सडक का चयन किया गया है।जिस पर करीब 5,16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।इससे पहले वृंदावन में मल्टी लेवल पार्किंग से प्रेम मंदिर तक स्मार्ट रोड बनाने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए नगर आयुक्त अन्नुझा ने बताया कि वृंदावन में स्मार्ट रोड बनाए जाने का फैसला किया गया था।जिस पर जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मथुरा क्षेत्र में भी दो स्मार्ट सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए होलीगेट से चौक बाजार मंडी रामदास तक की सड़क और डीग गेट से भरतपुर गेट तक की सड़क इसके लिए चयन किया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि डीगगेट से भरतपुर गेट तक की सड़क पर करीब 3 करोड़ की लागत का खर्चा आएगा।यहां लाइट की व्यवस्था होगी। इस तरह बनाई जाए की रोड पर पैदल पथ की पहचान अलग रहे।इसके अलावा भूतेश्वर चौराहे के पैटर्न तरीके से चौक बाजार मंडी रामदास तक बेस्ट एस्कॉर्ट सड़क का निर्माण कराया जाएगा।इस पर 2.16 करोड की लागत आएगी। बरसात के दौरान यह खराब नहीं होती है।इसकी ऊंचाई भी बहुत कम रहने से दुकानदारों को दिक्कत नहीं आएगी। इस मार्ग पर भी लाईटकी व्यवस्था रहेगी।

COMMENTS