लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग गुना द्वारा विकास यात्रा अंतर्गत दिनांक 080223 को आयोजित कार्यक्रम*

  • Feb 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गुना। शासन के निर्देशानुसार हर ग्राम में किए गए कार्यों की विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत यह यात्रा बमोरी विधानसभा के ग्राम डोबरा मामला कार्यक्रम स्थल बावडीखेडा से बीलखेडा, सींगाखेडी कार्यक्रम स्थल जागेश्री से झिरी कार्यक्रम स्थल फतेहगढ़ से निभेरी कांसल भाउपुरा कार्यक्रम स्थल चक कांसल से आनंदपुरा मगरोडा, कार्यक्रम स्थल लालोनी से गुढा, कार्यक्रम स्थल कुशेपुर से डोंगरखेडी उकावदकला कार्यक्रम स्थल मुहाल कालोनी ग्रामों में विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली गई । जलजीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना वावडीखेडा एवं उकावदकला का लोकार्पण किया गया। नल जल योजना वावडीखेड़ा का जनपद अध्यक्ष गायत्री भील द्वारा लोकार्पण किया गया। जिसकी लागत 44.83 लाख है । जिससे 180 परिवार लभान्वित होंगे तथा नलजल योजना उकावदकला की लागत 44 लाख है। जिससे 267 परिवार लभान्वित होंगे साथ ही जिले की राघौगढ़ विधानसभा में आज  निम्नलिखित ग्रामों में विकास यात्रा रहेगी। कार्यक्रम स्थल ग्राम सकतपुर उदयपुरी एवं फत्तूखेड़ी कार्यक्रम स्थल • बालाभेट से ग्राम बालाभेट कार्यक्रम स्थल दावतपुरा से ग्राम सकतपुर कार्यक्रम स्थल ग्राम टोडी एवं चौडाखेड़ी कार्यक्रम स्थल भदोड़ी से ग्राम भदोडी एवं उमरिया कार्यक्रम स्थल देहरी से ग्राम देहरी एवं गौरा कार्यक्रम स्थल दुहावाद से ग्राम दुहावद कार्यक्रम स्थल पगारा से ग्राम पगारा चाचौड़ा विधानसभा में कार्यक्रम गुना विकास विधानसभा में ग्राम आज गुना विधानसभा में कार्यक्रम स्थल मोहरीकला से कार्यक्रम स्थल भौरा से कार्यक्रम स्थल खामखेडा प् यासी से कार्यक्रम स्थल बूढ़ाखेड़ा से रूसल्ला से विकास एवं कलश यात्रा का विकास रथ सह कलश रथ के साथ निकाली गई। साथ ही युवा जल संवाद जलसखी संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये।* *जलजीवन मिशन अन् तर्गत नलजलयेजना प् यासी एवं माननीय विधायक महोदय श्री गोपीलाल जाटव जी द्वारा लोकार्पण किया गया। नल जल योजना पयासी की लागत 22.80 लाख है जिससे 56 परिवार लभान्वित होंगे विकास यात्रा के दौरान लोक स् वास् थ् य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम गुना के अधिकारी / कर्मचारियों आईएसए संस् था द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित परिवारों को जानकारी दी जा रही है एवं अन्य समस्याओं की जानकारी भी ली जा रही है। साथ ही भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने की कार्यों की जानकारी भी दी जा रही है। ग्राम वासियों को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल कैसे उपलब्ध होता रहेगा उसके बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम वासियों को इस हेतु क्या क्या कार्यवाही करना है ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की क्या जवाबदारी है के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक