खाण्डाफरी जलाशय का होगा विशेष मरम्मत कार्य

  • Feb 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 विधायक हिना कावरे के प्रयास से मिली 35. 55 लाख की प्रशासकीय स्वीकृत


लांजी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खाण्डाफरी, थानेगांव व टेकरी के किसानों द्वारा बहुप्रतीक्षित मांग जल्द ही पूर्ण होकर साकार होने वाली है। बता देगी 5 जनवरी 2023 को ग्राम पुर्वाटोला में आयोजित सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में खाण्डाफरी के सरपंच व ग्रामीण किसानों द्वारा खाण्डाफरी के बड़े तालाब के जीर्णोद्धार एवं सीमांकन की मांग की गई थी। पूर्वाटोला, सलंगटोला, खाण्डाफरी 3.32 किलोमीटर मार्ग जिसकी लागत 285. 88 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत मार्ग के भूमि पूजन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक सुश्री हिना कावरे ने उपस्थित ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया था कि भोपाल स्तर पर प्रयास जारी है, प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही इस बड़े तालाब का जीर्णोद्धार हो जाएगा। विधायक सुश्री हिना कावरे के प्रयास से इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए जल संसाधन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा इसके सुधार एवं विशेष मरम्मत कार्य के लिए 35 लाख 55 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह खबर मिलते ही पूर्वाटोला ,टेकरी, खाण्डाफरी,वारी एवं आस-पास के ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक हिना कावरे के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 

विधायक कावरे को बताई थी समस्याएं


      ग्राम पूर्वाटोला में सड़क भूमि पूजन अवसर पर विधायक सुश्री हिना कावरे को ग्राम के 33 एकड़ में फेल बड़ा तालाब के जीर्णोद्धार/मरम्मत के अलावा तारापाटा नाला में पुलिया निर्माण संबंधी मांगे रखी गई थी। बताया जा रहा है कि बड़ा तालाब के विशेष मरम्मत कार्य व सुधार के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। इससे खाण्डाफरी, थानेगांव ,टेकरी के ग्रामीण किसानों को सिंचाई का फायदा मिलेगा। ग्रामीण जनता की ओर से विधायक महोदय का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

    *राजू लखनलाल सोयाम सरपंच खाण्डाफरी*

 

   किसानों की सिंचाई में होगी वृद्धि - ऋषि पटेल दशरिया



   उस समय जल स्तर बनाये रखने क्षेत्र में अनेक ताल तालाब बनाए गए थे। किंतु जीर्णोद्धार एवं मरम्मत के अभाव में इनका संरक्षण नहीं हो पाया। खाण्डाफरी एवं आस-पास के किसानों की मांग पर विधायक सुश्री हिना कावरे ने लगातार प्रयास कर यहां के बड़ा तालाब के जीर्णोद्धार के लिए राशि जारी कराई है, निश्चित ही इससे जल संग्रहण क्षमता बढ़ने के साथ-साथ आसपास के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा जिससे फसल वृद्धि के साथ किसानों की आय बढ़ेगी।

  


दिनेश लांडे सभापति निर्माण सभापति जनपद लांजी ने कहा कि इस तालाब के जीर्णोद्धार की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विधायक महोदया ने ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है। जनपद क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।



 किसानों की परेशानियां होगी दूर - अजय अवसरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लांजी

      खाण्डाफरी में 33 एकड़ में फैले तालाब का जीर्णोद्धार नहीं होने से गर्मी में यहां जल स्तर घट जाता था। विधायक सुश्री कावरे के प्रयास से इसके मरम्मत के लिए राशि जारी की गई है। इसके मरम्मत से जहां गर्मी के दिनों में जलस्तर बना रहेगा वहीं दूसरी ओर किसानों को सिंचाई में सुविधाओं के साथ-साथ पशुओं के लिए पेयजल तथा निस्तारी कार्यों में पानी का सदुपयोग होगा। जल है तो कल है यह बात यहां के किसानों के लिए सार्थक होगी।

COMMENTS