जिले के 103 ग्रामों का भ्रमण कर चुकी है विकास यात्रा

  • Feb 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ

05 से 25 फरवरी तक निकाली जा रही विकास यात्रा के क्रम में बालाघाट जिले में 07 फरवरी तक विकास यात्रा जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के 103 ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों का भ्रमण कर चुकी है। विकास यात्रा के दौरान 06 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत के 110 कार्यों का लोकार्पण किया गया है तथा 14 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत के 185 कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। इस प्रकार विकास यात्रा में अब तक जिले में 21 करोड़ रुपये के 295 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा चुका है। विकास यात्रा के दौरान अब तक 2816 आवेदन प्राप्त किये गये हैं और उनमें से 2578 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।

विकास यात्रा आज 08 फरवरी को खैरलांजी तहसील के ग्राम खैरी, सावरी, चुटिया, लांजी तहसील के ग्राम कालीमाटी, सावरीखुर्द, वारी, भुरसाडोंगरी, परसवाड़ा तहसील के ग्राम झिरिया, ठेमा, खरपड़िया, बिरसा तहसील के ग्राम टिंगीपुर, बालाघाट तहसील के ग्राम आवलाझरी पहुंची और ग्रामीणों के साथ संवाद किया तथा शासकीय योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। विकास यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाड़ली योजना के स्वीकृति पत्र, जाति प्रमाण पत्र, संबल कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, आयुष्मान कार्ड, भू-अधिकार पट्टा, ऋण पुस्तिका एवं अन्य योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया जा रहा है।  

खुशियों का पैगाम लेकर गावों में पहुंच रही है विकास यात्रा

आज दिनांक 08 फरवरी 2023 को बैहर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बिरसा की विकास यात्रा में ग्राम पंचायत बाहकल में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनुपमा नेताम द्वारा सुमन यादव को मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन और कलमु खैरवार को इन्दिरा गांधी वृध्दा पेंशन प्रति माह 600 रुपये का स्वीकृति आदेश वितरण किया गया। इसी प्रकार परसवाडा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉ क परसवाडा की विकास यात्रा में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री समल सिंह धुर्वे द्वारा ग्राम पंचायत ठेमा में चैनबती बाई को इंदिरा गांधी राष्ट्री य विधवा पेंशन एवं खेलन बाई को कन्यार अभिभावक पेंशन प्रतिमाह 600 रुपये का स्वीरकृति आदेश वितरण किया गया है। इस आदेश को प्राप्त कर सुमन यादव, कलमू खैरवार, चैनवती बाई, खेलन बाई बहुत खुश है। विकास यात्रा उनके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आयी है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक