ईश्वर के प्रति सदैव कृतज्ञ रहिए

  • Feb 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जब भी हम किसी की मदद के लिए हाँथ आगे बढ़ाते है तो कभी ये सोचकर मत बढ़ाना की में ही कर रहा हूँ सदैव उस प्रभु को याद करते रहना जिसने आपको मदद करने का जरिया बनाया है बाकि सब करने वाला तो वही है अगर ये विचार बने रहे तो हम कभी भी धोखा नहीं खाएंगे और अपने मकसद में सदैव कामयाब रहेंगे।  


जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंदो के लिए कार्य करती है जिसके मुख्य उद्देश्य 

कम्पलीट हेल्थ,, कम्पलीट एजुकेशन,, कम्पलीट फ़ूड है इसके साथ साथ दिव्यांगों के उत्थान के लिए भी कार्य करती है सामाजिक कार्यों के साथ साथ धार्मिक कार्यों में भी अपना सहयोग समय समय पर देती रहती  है 


ये कहने के लिए बहुत सरल है की हम कभी भी किसी को भी मदद करते रहते है लेकिन ऐसा नहीं है मेने इस बात को काफी बारीकी से अनुभव किया की "मदद" जब भी हम करने की सोचते है तो ऊपर वाला पहले से ही आपको रास्ते निकलकर देता है की यहाँ से आपको मदद मिलेगी और इसे आपको जरूरतमंदों को देना है तभी आप मदद कर पा रहे है वरना पुरे देश में करोडो लोग जिनके पास अथाह संपत्ति है लेकिन मदद के नाम पर जीरो है क्योंकि उनकी मंशा केवल लेने की है देने की नहीं इसलिए अपने आपको सौभाग्यशाली समझो जो की आप के हाँथ मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे है इसलिए सदैव प्रभु के आभारी रहते हुए आगे बढ़कर मदद करते रहिये

समाजसेवी  अरुणेश सिंह भदोरिया

राष्ट्रीय अध्यक्ष जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक