जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने विकास यात्रा अंतर्गत 20.97 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

  • Feb 11, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड  ।  मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार 05 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक प्रत्येक गांव एवं शहर में विकास यात्रा प्रारंभ की गई है। भिण्ड जिले के सभी विकासखण्डों में विकास यात्रा रथ चलाए जा रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को उनके प्रमाण पत्र एवं फोल्डर वितरण का कार्य विकास यात्राओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने भिण्ड जिले के विकासखण्ड लहार के ग्राम लपवाहा, ग्राम मेहरा बुजुर्ग एवं ग्राम रहावली उबारी में पहुंचकर पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं फोल्डर वितरित कर आमजन को सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं शासन की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से रूबरू चर्चा कर उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया द्वारा ग्राम लपवाहा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 14.97 लाख लागत के पेवर ब्लाक कार्य एवं ग्राम मेहरा बुजुर्ग में कुल 4 हितग्राहियों को कुल 6 लाख रुपए से निर्मित प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान एसडीएम लहार श्री आरए प्रजापति, श्री संतोष बोहरे, विकास बोहरे श्री जबर सिंह कुशवाह  एवं श्रीमती मालती शर्मा, श्री गुड्डू शर्मा, श्रीमती सुहानी कुशवाह, ज़िला पंचायत सदस्य एवं जन अभियान परिषद के लहार ब्लाक कोर्डीनेटर श्री सुनील चतुर्वेदी सहित विकासखण्ड स्तरीय समस्त अधिकारीगण एवं संबंधित कर्मचारीगण अन्य समाज सेवी बड़ी संख्या में विकास यात्रा में शामिल हुए।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक