समग्र शिक्षा के योजनाओं का राजिम मेला में प्रदर्शन *एफ एल एन नवाचार प्रदर्शनी बना कौतूहल*

  • Feb 12, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

समग्र शिक्षा के योजनाओं का राजिम मेला में प्रदर्शन 

  *एफ एल एन नवाचार प्रदर्शनी बना कौतूहल*  

 स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा जिला गरियाबंद के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम मेले में कबाड़ से जुगाड़ एफ एल एन स्टॉल में प्रदर्शनी लगाई गई है जिसके अंतर्गत विकासखंड मैनपुर के शिक्षकों के द्वारा अंगना में शिक्षा, बैग लेस डे, एफ एल एन, निपुण भारत, टी एल एम सहित  समग्र शिक्षा द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी जा रही है अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से माता उन्मुखीकरण स्मार्ट माता का चयन कर प्रदर्शनी में सम्मानित किया गया स्टॉल में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गिफ्ट चॉकलेट एवं पर उत्साहवर्धन किया जा रहा है शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शित स्टाल में गणित हिंदी अंग्रेजी तथा विज्ञान जैसे विषयों को टी एल एम के माध्यम से सरल तथा गतिविधि पूर्ण तरीकों से अध्यापन कार्य को बताया जा रहा है। जिससे बच्चों के लिए आकर्षण का विषय बना हुआ है ।जिले के शिक्षा अधिकारी श्रीमान डीएस चौहान डीएमसी श्रीमान श्याम चंद्राकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान महेश राम पटेल बीआरसीसी मैनपुर श्रीमान शिवकुमार नागे फिंगेश्वर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आरआर जोशी एवं बीआरसीसी फिंगेशवर श्रीमान टिकेंद्र यादव ने आज सराहना करते हुए एवं बधाई दी है। शिक्षा विभाग कबाड़ से जुगाड़ स्टॉल का संचालन विकासखंड मैनपुर के शिक्षक  संतोष कुमार तारक के नेतृत्व मे  अवतार सिन्हा,  अनिल अवस्थी , पेशवर यादव, आलोक शर्मा, विनय साहू ,सरोज सेन ,सुश्री सोनाली मडामे, सीमा दास नीरा ध्रुव, पूर्णिमा  बारले फनेद्र साहू, प्रेमदास मारकंडे, फिंगेश्वर से पुष्पा शुक्ला, दीप्ति मिश्रा गंडेचा ,विजेता देवानी , ,सतीश मालवीय , अनिल  मेघावानी, ओनप्रकाश द्वारा किया जा रहा है। जहां प्राथमिक विद्यालय के बच्चे आकर्षित हो रहे हैं।

प्रमुख आकर्षक भटकउल खेल के द्वारा गणित की चारो संक्रिया को सिखाने का सहायक शिक्षण सामग्री और प्रोजेक्टर से वीडियो , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होना है।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक