जन्म से लेकर देवलोक गमन तक के लिये भाजपा सरकार ने लाई है योजनाऐं - रमेश भटेरे भाजपा जिलाध्यक्ष

  • Feb 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रमेश भटेरे के नेतृत्व में विकास यात्रा पंहुची भिमोडी,  बोलेगांव, डोरली, बेनेगांव, टेडवा


5 फरवरी से मध्यप्रदेश सरकार की विकास गाथा विकास यात्रा के रूप में विकासखण्ड लांजी के गांव गांव तक पंहुच रही है। इस विकास यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के द्वारा किया जा रहा है जो कि पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारीयों कर्मचारियों के साथ विकास यात्रा लेकर चल रहे है साथ ही जनता से मिलकर उन्हे सरकार की योजनाओं एवं क्रियान्वयन की जानकारी दे रहे। इसी क्रम में 11 फरवरी को विकास यात्रा लांजी अनुभाग के ग्राम पंचायत भिमोडी, बोलेगांव, डोरली, बेनेगांव, टेडवा पहुंची। इस यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, दुलीचंद राजनीरे, विजय खेरे, हिराचंद आसटकर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आलोक चौरसिया, सीताराम रावते, अशोक बापूरे, पुरूषोत्तम अस्तने, ताराचंद कालबेले, श्रीमती रेखा कालबेले, श्रीमती चित्रलेखा अस्तने सरपंच, श्रीमती प्रतिमा भारद्वाज सरपंच, सहित प्रशासनिक अमले से श्रीमती ज्योति ठाकुर एसडीएम, तहसीलदार सतीश चौधरी, सीईओ रंजीत सिंह ताराम, डी आर गजबे बीईओ, दुर्गेश चौहान सहायक अभियंता, श्रीमती पदमावती परते महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी अनुभाग लांजी, आजीविका मिशन की दीदीयॉ, समूह, आजीविका के अधिकारी कर्मचारी गण, एरिकेशन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उक्त सभी ग्राम की जनता प्रमुख रूप से उपस्थित रही। 


जन्म से लेकर देवलोक गमन तक के लिये भाजपा सरकार ने लाई है योजनाऐं - रमेश भटेरे भाजपा जिलाध्यक्ष


भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे उक्त ग्रामो मे विकास यात्रा लेकर पंहुचे जहां आपने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार ने आपके लिये जब बच्चे के जन्म से लेकर देवलोक गमन तक के लिये योजनाऐं लाई है हम आज उन विकास गाथा का बखान करने आपके बीच आये है। आज सोचिये क्या नही किया आप लोगो के लिये, घरो मे नल जल योजना के माध्यम से पानी, किसानो को 10 हजार रूपये सालाना, 12 वीं मे 80 प्रतिशत प्राप्त करने वाले बेटी बेटा को 25 हजार लैप टॉप के लिये, जो भी उच्च शिक्षा करना चाहता है। राजीव गांधी जी कहते थे कि हम दिल्ली से 1 रूपये भेजते है तो आपके पास 15 पैसे ही पंहुचते है, लेकिन जब से मोदी जी की सरकार आई है आपको आपके खाते मे सीधे पैसे पंहुच जाते है बिचौलियो का सवाल ही पैदा नही होता। लाडली लक्ष्मी योजना जिसमे बेटीयो को करीब 1 लाख 43 हजार रूपये मिलेंगे और अब लाडली लक्ष्मी योजना के बाद आप बहनों के भाई शिवराज लाडली बहना योजना लेकर आ रहे है आगामी 8 मार्च महिला दिवस के दिन आपके फार्म भराये जायेंगे एवं आने वाली रक्षाबंधन से आपके भाई शिवराज सिंह चौहान आप बहनो के खातो में प्रतिमाह 1 हजार रूपये प्रदान करेंगे मतलब 12 हजार रूपये साल एवं किसान भाईयो को 10 हजार रूपये साल मतलब आपके घर मे 22 हजार रूपये साल के मोदी एवं शिवराज सरकार के द्वारा प्रदाय किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आज आजीविका मिशन के माध्यम से हमारी स्व सहायता समूह की दीदीयॉ भारत देश के आत्मनिर्भर भारत को चरितार्थ कर रही है। इसी कडी मे आपने ग्रामो के विकास कार्यो को भी जनता के समक्ष रखा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे कितने विकास कार्य हुये है उनकी जानकारी विस्तार से जनता के समक्ष रखी।


लाभान्वित हितग्राहियो को प्रदान किये प्रमाण पत्र


मंचासीन कार्यक्रम के पश्चात प्रत्येक ग्राम में लाभान्वित हितग्राहियो को उनके पात्रता अनुसार प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिनमे, बैंक सखी, सीसीएल, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन योजना, बच्चो को जाति प्रमाण पत्र, लाडली लक्ष्मीयोजना, मिनाक्षी तालाब स्वीकृत, सहित ग्राम की अनेक योजनाओ के तहत लाभान्वित एवं पात्र हितग्राहियो को पात्रता पत्र प्रदान किया जाकर सम्मानित किया गया। अंत चरण में ग्रामो मे अनेको ग्रामीण एवं महिला बहनो के द्वारा अन्य कार्यो के लिये भी रमेश भटेरे से चर्चा की जो कि रमेश भटेरे के द्वारा तत्काल ही प्रशासनिक अधिकारियो से कहकर कार्यक्रम स्थल पर ही कुछ निराकरण किये गये एवं कुछ के लिये जल्द ही किये जाने की बात प्रशासनिक  अधिकारियो के द्वारा कहा गया। साथ ही सभी प्राथमिक स्तर के बच्चो को जाति प्रमाण वितरित किये गयें।

COMMENTS