बिसोनी में लाखों रुपए के कार्यों का जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरसवार एवं विधायक सुश्री कावरे ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

  • Feb 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सभी वर्गों के विकास के लिए सदैव प्रयासरत - हिना कावरे 


रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजली टुडे बालाघाट


लांजी- ग्राम पंचायत बिसोनी में विकास यात्रा के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुश्री हिना कावरे के मुख्यातिथ्य में एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार की अध्यक्षता में तथा राजा लिल्हारे जिला पंचायत उपाध्यक्ष के विशिष्ठ आतिथ्य में विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक सुश्री हिना कावरे ने कहा कि जब मैं पहली बार चुनाव लड़ रही थी तब मैंने तो कोई कार्य नहीं किया था कहीं भी नारियल नहीं फोड़ा था। लेकिन एक विश्वास हमारे लांजी विधानसभा के लोगों को था जैसा अभी वारे जी ने बताया कि लिखीराम कावरे जी जिस प्रकार से कार्य करते थे। आज मैं विधायक बनी हूं यह वही विश्वास था लांजी किरनापुर क्षेत्र के लोगों को कि हिना कावरे जिस दिन चुनकर आएगी उस दिन वह अपने पिता के पद चिन्हों पर चलेगी वैसे ही विकास कार्य करेगी। शायद इसी विश्वास की वजह से लांजी के लोगों ने मुझे शानदार वोटों से मुझे जिताया। बात विश्वास की है काम तो होते हैं पहले भी होते थे अभी भी हो रहे हैं आगे भी होंगे विकास की गति रुकने वाली नहीं है।  जिस दिन से विधायक बनी हूं उस दिन से प्रयास कर रही हूं कि जिस विश्वास के साथ इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे विधायक बनाया मैं वह काम करूं और मुझे क्या पता था कि काम करते-करते अमेरिका जाने का मौका मिल जाएगा। चाहे जितनी भी तारीफ कर लो पर सच्चाई तो यही है कि लोग अगर मुझे विधायक नहीं बनाते तो कोई अवसर मुझे नहीं मिलने वाला था। यह सब आप लोगों की देन है और हम चाहते हैं कि ये विश्वास हमेशा बना रहे। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार ने संबोधित करते हुए कहा कि लांजी क्षेत्र के विकास के लिए जिला पंचायत के माध्यम से हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, जनपद उपाध्यक्ष अजय अवसरे ने भी संबोधित किया।

 

इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास


पंडित हुकेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों के हस्ते विधि विधान पूर्वक पूजन कराकर कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें बिसोनी में स्थित बड़ा जलाशय के पास 15वें वित्त योजना एवं मनरेगा योजना से फीश यार्ड निर्माण कार्य लागत 2.77 लाख रूपये तथा बिसोनी के आवासटोला मण्डलटोला में 5 वां राज्य वित्त योजना के तहत शिलान्यास 100 केवीए नवीन ट्रांसफार्मर कार्य लागत 3.18696 लाख रू के कार्यों का लोकार्पण तथा बिसोनी के मण्डलटोला मार्ग खराड़ी जलाशय केनाल पर नवीन पुलिया निर्माण कार्य लागत 12.08 लाख रूपये 14 वां वित्त योजना से तथा दादाभाई पेट्रोल पंप से बिसोनी बस्ती पटेल किराना दुकान तक सिमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण कार्य लागत: 14.81 लाख रूपये 15 वां वित्त योजना से शिलान्यास किया गया।


इस अवसर पर अजय अवसरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, मुकेश जोशी, ओंकार बाबा रहांगडाले अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लांजी, ऋषि दशरिया अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बहेला, टुमनलाल घोरमारे सभापति कृषि समिती जनपद पंचायत लांजी, प्रमोद अग्रवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी लांजी, मनीषा धारणे जी अध्यक्ष ब्लॉक महिला कांग्रेस लांजी, सौरभ मोनू पशीने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमति कृष्णकली राजेश बड़घैया पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बिसोनी, ममता प्रवीण दुबे,  प्रीति प्रमोद अग्रवाल, अफसाना सिद्दीक अंसारी,  रेवाजी कराटकरे, किशनलाल मेहरबान, दिलदार खान, वर्षा विजय वारे सरपंच, पवन कश्यप उपसरपंच ग्राम पंचायत बिसोनी सहित भारी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, ग्रामीणजन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक