राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् दिल की बीमारी का निःशुल्क उपचार

  • Feb 14, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज


पालकों ने लिखे सरकार को आभार पत्र


भिण्ड । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा 0 से 18 वर्ष के बच्चों का आर.बी.एस.के. मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमारीग्रस्त बच्चों को शासकीय व्यय पर उपचार हेतु रैफर किया जाता है। तथा बच्चों को विभिन्न बीमारियों का उपचार निःशुल्क प्रदाय किया जाता है।

इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि गत जुलाई माह में भिण्ड जिले के आर.बी.एस.के. टीम द्वारा रैफर चार बच्चों की दिल की बीमारी की सर्जरी 05 लाख 53 हजार की लागत से निजी चिकित्सा संस्थान में निःशुल्क कराई गई है। जहां बच्चों की भोजन, आवास, दवाईयां की भी निःशुल्क उपलब्धता कराई गई है। तथा सिसकती हुई बीमारी को दूर कर बच्चों को नया जीवन मिला है।

आज उक्त बच्चों के पालक बच्चों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यूपीएस कुशवाह के समक्ष उपस्थित होकर शासन की योजना की भरपूर प्रशंसा की तथा वीरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला प्रबंधक आरबीएसके द्वारा उपचार में तत्परता एवं विशेष सहयोग की प्रशंसा की, बच्चों के पालकों ने प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पोस्टकार्ड लिखकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना आर.बी.एस.के. का आभार प्रकट किया। उक्त योजना में बेवी तृप्ती त्रिपाठी को 1 लाख 19 हजार, मास्टर अनफासुल को 2 लाख 1 हजार, मास्टर देव शिवहरे को 1 लाख 23 हजार, मास्टर वैभव प्रताप को 1 लाख 10 हजार का निजी चिकित्सा संस्थान में सर्जरी हेतु आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक