मटवारी स्तिथ गांधी मैदान में डिजनीलैन्ड मेला लगाया गया , बच्चे - बूढ़े , माताएं - बहने उठा रहे मेला का लुत्फ़

  • Oct 02, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

मटवारी स्तिथ गांधी मैदान में डिजनीलैन्ड मेला लगाया गया , बच्चे - बूढ़े , माताएं - बहने उठा रहे मेला का लुत्फ़


हजारीबाग:मटवारी मैदान डिजनीलैन्ड मेले में बच्चों के लिए मनोरंजन का कई उपकरण लगाये गये हैं। मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्टालों के माध्यम से वहां के परिधान, वहां के संस्कृति की साज-सज्जा के सामान भी उपलब्ध है। साथ ही हर प्रकार के छोटे बड़े झूले देश के विभिन्न शहरों के जाने-माने विभिन्न सामग्रियों का विक्रय किया गया है। डिजनीलैन्ड मेले में भरपूर मनोरंजन के साथ-साथ मस्ती और सैर सपाटा घूमने के सारे प्रबंध उच्च क्वालिटी के उपलब्ध है। डिजनीलैन्ड मेले में मुख्य आकर्षक छोटे-बड़े झूले जैसे टोरा-टोरा व्हील जॉइंट, ब्रेक डांस, ड्रैगन टेल, चांद-तारा, हेलीकॉप्टर, जम्पिंग, मिकी  माऊस, आदि अन्य झूलों की व्यवस्था भी हैं। दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए बहुत प्रकार के कपड़ो की दुकान, ज्वेलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं अचार, फैंसी चप्पल-जूते, पर्स, बैग सहित कई हस्तशिल्प का स्टाॅल भी लगाया गया है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक