महाशिवरात्रि पर्व पर शिव जलाभिषेक, पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं शिव बारात को लेकर हरदेव लोधी महिला समिति की तैयारियां शुरू

  • Feb 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

108 उपज्योतीर्लिगों में शामिल दादा कोटेश्वर महादेव की पावन नगरी लांजी नगर मुख्यालय के साथ साथ समूचे क्षेत्र में शिव पूजा का महापर्व महाशिवरात्रि पर्व काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस वर्ष 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। इस बार शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। इस दिन शिव का अभिषेक करने से पापों से छुटकारा मिल जाता है।

इसी कड़ी में बिसोनी के शिव मंदिर में भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।मंदिरों की साज सज्जा के साथ अनुष्ठान के लिए सामग्री जुटाई जा रही है। मंदिर में कई तरह के आयोजन की रूपरेखा तैयार किया जा रही है।


इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन


ग्राम बिसोनी मण्डल टोला के शिवमन्दिर में हरदेव लोधी महिला समिती के द्वारा 16 फरवरी व 17 फरवरी को पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन ग्राम बिसोनी मण्डल टोला के शिवमन्दिर में आयोजित किया है जिसमें हरदेव लोधी महिला समिती के सदस्य श्रीमती जमुना कचलाहे, मुन्नी कुचलाहे, प्रमिला मजगाहे, मीरा पनोरे, लता कुचलाहे, पेमेश्वरी कचलाहे, शैलकुमारी कर्राहे, प्रमिला गरुडे, सुशीला बेलघैया, सूचिता गरुड़े, सुषमा कुचलाहे, नीलेश्वरी पनोरे, भाग्यश्री कर्राहे, चंद्रकांता कर्राहे, संगीता कर्राहे, ठगु ब्रम्हपुरे, सुषमा कर्राहे, डीलेश्वरी कर्राहे, लेखा कर्राहे, पुष्पा कलपुरिया, तारा कुचलाहे, उर्मिला देवगड़े, सलिता बडघैया, सुगबत्ती देवगड़े, सविता कर्राहे व कु. रोशनी कुचलाहे मीडिया प्रभारी की निगरानी व समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में किया जा रहा है।


17 फरवरी को निकाली जाएगी भव्य शिवबारात


17 फरवरी को संध्याकालीन समय में शिवमन्दिर से युवा समिती के अध्यक्ष बलवंत कर्राहे के मार्गदर्शन में   भगवान भोलेनाथ की शिवबारात निकाली जाएगी।

18 फरवरी को सुबह 8 बजे से शिवमंदिर मे महाकाल हवन पूजन किया जाएगा। तथा समापन अवसर पर में दोपहर 2 बजे से नगरभोज का आयोजन लोकचंद कुचलाहे, अशोक कर्राहे, मुकेश देवगड़े एवं ग्राम के समस्त भक्तगणों शिवमंदिर के समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न किया जाना है। शिवमंदिर बिसोनी मे आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विजय कुमार कुचलाहे, रवि गरुड़े, टिकेश्वर कर्राहे ने आमजनों से अपिल की है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक