हजारीबाग के कटकमसांडी में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत

  • Oct 02, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

हजारीबाग के कटकमसांडी में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत


हजारीबाग: हजारीबाग के कटकमसांडी में शनिवार रात एक यात्री बस और ट्रक की भिडंत हो गई. इस हादसे  में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल है.वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का  इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. 
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साईंराम नामक बस गया से हजारीबाग के रास्ते ओड़िसा जा रही थी. हजारीबाग चौपारण जीटी रोड दनुआ घाटी के पास टैंकर पलटने के कारण कई बसों ने रूट बदलते हुए कटकमसांडी-बहिमार रास्ते को चुना था. इसी बीच कनॉदापानी के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई.
 
दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार सभी यात्री ओडिसा के थे. इनकी संख्या 52 बतायी जा रही है. जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. साईंराम नामक टूरिस्ट बस (ओड़ी 11- 2615) गया से ओड़िशा जा रही थी. तभी कनॉदापानी के पास हजारीबाग से चतरा की ओर जा रहा सब्जी लदा ट्रक (एनएल 01 एसी 8472) टूरिस्ट बस को सीधी टक्कर मार दिया. आमने-सामने की टक्कर में टूरिस्ट बस और सब्जी लदा ट्रक भी पलट गया. दोनों वाहनों की टक्कर के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया.
 
दुर्घटना सुबह पांच बजे की है. घटना की जानकारी छोटे वाहन के एक संचालक ने कटकमसांडी पुलिस को दी. इसके बाद कटकमसांडी थाना प्रभारी आनंद आजाद एवं एसआई गौतम कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए के लिए एम्बुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग भेजा. जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें मयूरभंज जिले के बोड़साही थाना क्षेत्र के मोनू तोड़े तथा अनु नायक पति पंचानन नायक शामिल है. वहीं अन्य मृतक की जानकारी नहीं मिल पायी है.

 

COMMENTS