छत्रसाल महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

  • Oct 02, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

छत्रसाल महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

नशा मुक्ति अभियान का प्रारंभ

जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति खबर पुष्पांजलि टुडे से

पन्ना छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में सर्वप्रथम गांधी जी की प्रतिमा पर प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। छत्रसाल महाविद्यालय में भी इस अभियान को आज प्रारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा ने नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य छह दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, नुक्कड़ नाटक, प्रियजनों को पाती, नशा मुक्ति पर फिल्म का प्रदर्शन जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रमों के सुचारू संचालन और क्रियान्वयन हेतु समितियों का गठन किया गया है, एवं इसका नोडल अधिकारी डॉ विनय श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है। आज गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में महाविद्यालय में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें नशा मुक्ति के विविध उपायों एवं क्रियान्वयन हेतु विविध पहलुओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशा मुक्तिअभियान का सीधा प्रसारण महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं द्वारा देखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ उषा मिश्रा, डॉ एसएस राठौर, डॉ पी पी मिश्रा, डॉ विनय श्रीवास्तव, डॉ जेके वर्मा, डॉ आर एम दत्ता, डॉ मनोरमा गुप्ता, क्रीड़ा अधिकारी श्री धर्मेंद्र यादव, एनसीसी प्रभारी श्री सिद्धू सिंह, डॉ राम मोहन तिवारी, डॉ गुलाब धर, डॉ अंकिता सोनी, डॉ ऋषभदेव साकेत, डॉ नंदकुमार पटेल,डॉ सत्य प्रकाश, डॉ ऋषभदेव साकेत, श्रीमती समीक्षा सिसोदिया,श्री रजनीश चौरसिया, श्री मयंकसिंह, श्री पुष्कर सिंह, डॉ बृजेश कुमार दोहरे, डॉअरविंद मंडेलिया, डॉ पुष्पराज चौरसिया,श्री प्रवीण कुमार गुप्ता,श्री मनोज गौंड,श्री विनय अवस्थी सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में छात्राओं कुमारी सबा ख़ान, कुमारी रक्षा लखेरा एवं कुमारी विश्वकर्मा द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS