*उद्योग क्षेत्र में अंतर्गत हुई चोरी का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा जिसमें माल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार*

  • Feb 16, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में बढ़ती चोरियों के ग्राफ में कम करने में थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक भिंड शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर पालन करते हुए दिनांक 15 /1/2023 को उद्योग इकाई शिवशक्ति टैंक एंड वेसल्स वेयर हाउस जमुना आटो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर से कमानी पट्टा चोरी की रिपोर्ट फरियादी मैनेजर अनिल पुत्र देवकीनंदन बिरथरे की रिपोर्ट पर थाना मालनपुर अपराध क्रमांक 26 /2023 धारा 487/380 विवेचना में लिया तो मालनपूर थाना के अपने पुलिस बल के साथ पुलिस स्टाफ के सहयोग से उक्त चोरी 24 घंटे में बरामद की जिसमें जमना ऑटो का चोरी माल ₹98 हजार के लगभग था जिसमें पूछताछ करने पर कमानी पट्टा एंगल लोहे के एवं पाइप आरोपियों से जप्त किए गए आरोपियों में भीमा उर्फ भीमसेन पुत्र राम कुमार जाटव उम्र 23 साल निवासी हरिराम पुरा साथी गोपाल नाथ पुत्र नन्नू आदिवासी उम्र 20 साल खरूरी ग्वालियर एवं चोरी का माल खरीदने वाला कव्वाडी अनवर पुत्र इस्माइल खान निवासी रिठौरा कला मुरैना जिससे शक्ती से पूछताछ पर सब कुछ उगल दिया इतना ही नहीं भीमसेन क्षेत्र का नाम चोरी में आता है इसकी गैंग के अन्य साथी भी हैं जो इस उद्योग क्षेत्र में चोरी की वारदात में भी लिप्त हैं जो इस क्षेत्र के अन्य कारखानो में हुई चोरियों का खुलासा होने की संभावना प्रतीत होती दिखाई दे रही है ज्ञात रहे के थाना मालनपुर का प्रभार संभालते ही बलवंत सिंह यादव को अभी 1 माह भी नहीं हुआ यादव ने एक महीने में चोर बदमाशों में का भय का माहौल बना दिया है चोरों एवं अंधे कत्ल का पर्दाफाश आदि क्योंकि चोरी बरामद कर पुलिस स्टाफ के साथ एक सराहनीय कार्य किया उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, ए एस आई नारायण सिंह धारिया, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह परिहार,आरक्षक नवीन तोमर, आरक्षक आदित्य सिंह गुर्जर, आरक्षक बलराम सिंह, आरक्षक पंकज तोमर, आरक्षक मनीष माझी, आरक्षक सोनू माझी , मंगल सिंह गुर्जर आदि सराहनीय रहा है

COMMENTS