थाना खनियाधाना पुलिस की अवैध शराव के खिलाफ कार्यवाही

  • Feb 17, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा 80 लीटर हाथ भट्टी की अवैध शराव जप्त की, 600 लीटर लहान एवं शराब बनाने की सामाग्री को नष्ट कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट मे कार्यवाही की ।


वरिष्ट पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु लगातार आदेशित किया जा रहा है । उक्त आदेश के पालन मे  अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री  प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 16.02.2023 की  रात्रि को थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कफार मे जसरथ लोधी अपने कुआ पर अवैध रुप से शराव उतार रहा है। उक्त सूचना पर से दविश दी गई तो आरोपी  जसरथ पुत्र रघुनाथ सिह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम कफार थाना खनियाधाना के कब्जे दो प्लास्टिक की कैनो मे 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब  कीमती 24000 रुपये की बरामद की गई व मौके पर तीन प्लास्टिक के ड्रमो मे कुल 600 लीटर गुड़ व महुआ का लहान कीमती 60,000 रुपये का भरा हुआ था लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया व 80 लीटर शराव व तीन खाली प्लास्टिक के ड्रमो को विधिवत जप्त किया गया उक्त आरोपी के विरूध्द धारा 34(2)   आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है । 

बरामद माल -  दो कट्टियो मे 80 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव व तीन ड्रम करीव 200 - 200 लीटर कुल 600 लीटर लहान भरे हुये मिले ।

नोटः-  600 लीटर लहान जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । तीन प्लास्टिक के खाली ड्रम व 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव जिसकी कुल कीमत 84,000 रुपये का शराब का सामान जप्त किया गया । 

इनकी रही भूमिका -     उक्त कार्यवाही मे निरी.  सुरेश शर्मा , सउनि सुकल सिह मरावी मय आर. 1064 बलराम आर. 363 जयवीर ,आर.857 धर्मेन्द्र आर. 621 बनवारी भिलाला, आर. 644 देवेन्द्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक