न्यू दमयंतीपुरम हाउसिंग बोर्ड में लाखों गैलन पानी कि रोज बर्बादी अधिकारी बेखबर

  • Feb 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। शहर के न्यू दमयंतीपुरम में हाउसिंग बोर्ड द्वारा दमयंतीपुरम कॉलोनी का निर्माण कराया था,जो लगातार निर्माण के समय से वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए हितग्राहियो द्वारा वहां हो रही अनियमितताओं के विरोध में आपत्ति लगाई जाती रही हैं,चाहे वह मकानों के निर्माण कि गुणवत्ता हो, लॉटरी सिस्टम हो,या फिर सब्सिडी जैसे मामलो में लगातार हाउसिंग बोर्ड सुर्ख़ियों में बना रहता था तो वही वर्तमान के नये आवंटियों के लिए बनाये गए मकानों के लिए नालियों में बगैर लोहे एवं गिट्टी के ईट की जुडाई से निर्माण कराया गया हैं जिसे स्थानीय लोगों द्वारा गलत बताया जा रहा हैं,लोगों का कहना हैं हर ब्लॉक में आरसीसी नालियों का निर्माण बोर्ड द्वारा कराया गया था लेकिन इस ब्लॉक में लीपापोती कि जा रही हैं जिसे ईटो से बना दिया गया है। जबकि इस ब्लॉक को छोड़कर हर ब्लॉक में आरसीसी का निर्माण बोर्ड द्वारा कराया गया था। तो वही कॉलोनी परिसर में बनी पानी कि टंकियों से हर दिन लाखों गैलन रोड़ों पर बहता हैं जिसकी ओर ना विभाग द्वारा ध्यान दिया जाता हैं और ना वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा इस ओर देखा जाता है जिससे पानी कि बर्बादी होती हैं एवं पानी के तेज बहाव के कारण वहां कि नालियां और रोड पूरी तरह से जर्ज़र हो गयी हैं और कॉलोनी परिसर के लोगों के लिए यह दर्शानीय स्थल से कम नहीं हैं लोग पहाड़ से गिरने वाले पानी को झरने के रूप में देखने लगे हैं और सेल्फी लेने से भी नहीं चूकते हैं।


इनका कहना है


ईटो से भी नालियां बनायी जाती हैं, जो गलत नहीं हैं।लेकिन पानी कि टंकियों से इस तरह पानी व्यर्थ बहना पूर्णतः गलत हैं आपके अख़बार के माध्यम से जानकारी लगी हैं इसे हम तुरंत दिखवाते हैं।


महेंद्र खरे

ई ई हाउसिंग बोर्ड

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक