कलपाथरी के एक घर में अचानक लगी आग, लाखों की गृहस्थी का सामान हुआ राख

  • Feb 18, 2023
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजली टुडे बालाघाट

एक घर में रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास अचानक आग लग गई। इससे घर का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही नगर परिषद के फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घर में आग लगने से पुरे टोले में अफरा तफरी मच गई। क्योंकि आग भयानक रूप ले चुकी थी। अगर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो दूसरे घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेती। घटना लांजी तहसील के ग्राम पंचायत कलपाथरी अंतर्गत सिंगलटोली निवासी विजय कुमार पिता केशोराव एडे़, अनिल पिता भोजराज एडे़ एवं राजेश पिता रामनाथ एडे़ के घर की है। विजय के बेटे खिलेश एवं परिजनों ने बताया कि हम सभी खाना खाकर सो रहे थे, घर में मम्मी को अचानक घर में गर्मपन महसूस हुआ और देखा गया कि घर में आग लग गई है। तुरंत ही सभी लोग घर से बाहर निकल कर आ गये, और हल्ला किया गया और फायर ब्रिगेड को काल लगाया गया। पहले तो उन्होंने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची। परिजनों का कहना है कि आग से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया है। पहले ही उसकी आर्थिक हालत खराब थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विजय कुमार पिता केशोराव एडे़ एवं अनिल पिता भोजराज एडे़ एवं राजेश पिता रामनाथ एडे़ की आर्थिक मदद की जाए।

नगर परिषद लांजी की दमकल गाड़ी ने किया आग पर काबू

परिजनों की सूचना पर लांजी नगर परिषद के दमकल की गाड़ी जिसमें फायर ब्रिगेड पायलट अशोक जी एवं हितेष बावनथडे़ के द्वारा आग पर काबू पाया गया। यदि समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो काफी नुकसान होने की आशंका थी। वहीं मौके पर लांजी थाने से डायल 100 पायलट आबिद शेख एवं कांस्टेबल भोला अवसारी के द्वारा मौका स्थल पर पंहुचकर आग को बुझाने में मदद की गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक