मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने ली अधिकारियों की बैठक

  • Feb 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आगामी 22 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट के लामता में आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 19 फरवरी को अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री युवराज वारके एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 22 फरवरी के मुख्यमंत्री श्री चौहान के लामता कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करें। जिन अधिकारियों को जो कार्य सौंपे गये है, उनका निर्वहन जिम्मेंदारी के साथ करें और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना हो। इस कार्यक्रम में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होना है उनकी सूची तैयार कर उनके पत्थर तैयार कर लें। कार्यक्रम में जिन विभागों की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करना है उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम के दौरान मत्स्य पालन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यान, आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास के स्टाल लगाने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर मंच, टेंट, बैठक आदि व्यवस्था के लिए तैयारी करने के निर्देश दिये गये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आम जन के लिए पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक