माझी आदिवासी समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

  • Feb 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 समाज के बहुमुखी विकास  के लिए प्रथम शिक्षा

पिछोर ,माझी (केवट) समाज उत्थान समिति क्षेत्र धाय महादेव मंदिर खोड एवं राष्ट्रीय एकलव्य सेना सामाजिक संगठन इकाई जिला शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में माझी आदिवासी समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन प्रसिद्ध स्थल क्षेत्र धाय महादेव मंदिर खोड़ परगना पिछोर जिला शिवपुरी (म.प्र) पर समिति अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह केवट-आसपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया!जिसमें समाज में व्याप्त अशिक्षा,रूढ़िवादी परंपराओं एवं सामाजिक कुरीतियों आदि पर चिंता व्यक्त की गई!इसके बाद जिले के विभिन्न अंचलों से पधारे हुए विभिन्न वक्ता जैसे:-श्री भागीरथ केवट-धपोरा एवं श्री मुकेश केवट- समिति सचिव-मनपुरा आदि ने समाज में व्याप्त रूढ़ीवादी परंपराओं एवं सामाजिक कुरीतियों आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे समाज में विवाह का माध्यम आदर्श शादी सम्मेलन होना आवश्यक है! इससे समाज की आर्थिक स्थिति निश्चित रूप से सुदृढ़ होगी और समाज के लिए विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे!सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे श्री विक्रम सिंह केवट-आसपुर ने कहा कि किसी भी समाज के बहुमुखी विकास के लिए प्रथम शिक्षा और संगठन होना आवश्यक है!जब तक समाज अपने बच्चों को शिक्षित नहीं करेगा,तब तक विकास की मात्र कल्पना ही की जा सकती है!समाज को संगठित होकर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए,यह वर्तमान की राजनीति के लिए आवश्यक हो गया है!उन्होंने अंत में कहा कि समाज के लोगों को पंचायत,जनपद पंचायत,जिला पंचायत आदि स्तर पर राजनीति के क्षेत्र में आवश्यक रूप उतारना चाहिए!

COMMENTS