सिंगवारी क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न गोदरेज के सहयोग से

  • Feb 20, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

सिंगवारी स्कूल में क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न


उद्योग क्षेत्र मालनपुर ग्राम सिंगंवारी  मिडिल विद्यालय मैं चल रहे  संमभागीय  क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं संस्कृति प्रतियोगिता का समापन जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे पुरस्कार  सम्भागीय  प्रतियोगिता एवं संस्कृति क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 17 फरवरी से चल रही थी 20 फरवरी को समापन में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड मालनपुर के इंजीनियर  अजय सक्सेना द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया और प्राथमिक विद्यालय से लेकर माध्यमिक स्कूल के छात्र छात्राओं का संस्कृति कार्यक्रम देखा जिसमें स्कूल  छात्राओं ने विभिन्न प्रकार प्रस्तुति दी इस अवसर पर अजय सक्सेना ने बच्चों को आशीर्वाद रूपी शब्दों में कहा कि मुझे मेरी गोदरेज कंपनी को बड़ा हर्ष हो रहा है कि  इस रकूल एक बच्चा आई आई टी  में सिलेक्शन हुआ उसे बधाई कंपनी की तरफ से जो छात्र छात्राएं आज इस प्रतियोगिता में विजय रहे उन्हें सबको बधाई  ईसीकृम में  एच आर  मैनेजर हामिद अली ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि  हार जीत तो होती रहती है जीता वही सिकंदर परंतु हार कर भी उदास ना रहते हुए  इस अवसर पर ज्ञात रहे  वर्ष 1994 से इस ग्राम सिंगवारी में गोदरेज कंपनी द्वारा लगातार क्रीड़ा  प्रतियोगिता प्रतिवर्ष होती चली आ रही है एवं ग्राम स्कूल के छात्र के लिए पीने के पानी की व्यवस्था एवं स्कूल की साफ सफाई इत्यादि  कंपनी तरफ की चली आ रही है आज खेले गए खेलों में कबड्डी  खो-खो रस्सी कूद दौड़ आदि प्रतियोगिता हुई इस प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतिवर्ष गरीब परिवार के छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप के रूप में मेंधावी छात्र छात्राओं को चेक प्रदान किए गए सभी विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए गए इस शुभ अवसर पर अजय सक्सेना, अमित वहल हामिद अली एचआर  मैनेजर, संतोष मिश्रा, पूजा शर्मा, अमृता , के कुपन, स्कूल प्रधान अध्यापक देवेंद्र सिंह तोमर ,मंजू तोमर, पूर्व  अध्यापक कृष्ण मुरारी मिश्रा, मालनपुर, टूडीला, सिंगवारी, आदि के स्कूल शिक्षक गण मौजूद रहे

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS