*प्रदूषण रोकने लाखों खर्च कर, एमजी रबर इंडस्ट्रीज ने लगवाए फिल्टर*

  • Feb 21, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित एमजी रबर इंडस्ट्रीज द्वारा प्रदूषण रोकने लाखों खर्च कर चिमनी में वेग फिल्टर, एवं सायकलीन फिल्टर लगवाए हैं जो प्रदूषण रोकने में सहायक होंगे lकंपनी के कमर्शियल हेड आलोक भंसाली ने बताया कि कंपनी में लगी हुई चिमनी में कोयला जलाते समय थोड़ा धुआं उठता था जिससे ऐसा प्रतीत होता था कि प्रदूषण हो रहा है इसलिए कंपनी द्वारा लाखों रुपए खर्च कर चिमनी में

दो बैग फिल्टर एवं सायकलीन फिल्टर लगाए गए हैं जो प्रदूषण रोकने में सहायक होंगे l कंपनी परिसर एवं आम रास्तों पर सीसी करवाई गई है ताकि धूल ना उड़े कंपनी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम एवं मानकों के अनुसार काम किया जा रहा हैl कंपनी समय-समय पर चिमनी एवं पानी का परीक्षण कराती है लैब द्वारा जांच में मानकों के अनुसार ही रिपोर्ट आई है lकंपनी द्वारा भविष्य में भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम और मानकों के अनुसार ही काम किया जाएगा

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक