अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राईम ब्रांच व थाना मोहना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

  • Feb 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मोटर सायकिल सवार एक तस्कर के पास से साढ़े तीन किलो गांजा कीमती लगभग 52 हजार रूपये का जप्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। दिनांक 20.02.2023 -  *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे)* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 19.02.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शिवपुरी की तरफ से एक बिना नम्बर की मोटर सायकिल लिए हुए एक तस्कर गांजा बेचने के लिए ग्वालियर की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच की टीम से मुखबिर सूचना की तस्दीक कर संदिग्ध गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा *अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान* से समन्वय स्थापित करते हुए शिवपुरी से मोटर सायकिल पर आ रहे गांजा तस्कर को पकड़ने के लिये क्राईम ब्रांच तथा थाना मोहना पुलिस की संयुक्त टीम को वाहन चैकिंग लगाने हेतु निर्देशित किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लककर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं एसडीओपी घाटीगांव श्री संतोष कुमार पटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार द्वारा क्राईम टीम को मोहना भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा थाना प्रभारी मोहना उप निरीक्षक कुलदीप वर्गे से समन्वय करते हुए संयुक्त रूप से पार्वती नदी के पुल के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ की गई। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल लिये हुए एक व्यक्ति आता दिखा। मोटर सायकिल चालक द्वारा पुलिस चैकिंग को देखकर मोटर सायकिल को वापस लौटाकर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन चैकिंग कर रहे पुलिस जवानों द्वारा उसे घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति द्वारा स्वयं को ग्राम निरमानी थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से 350 रूपये नगद तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल मिला। संदेही के पीठ पर टंगे काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर उसके अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में गांजा रखा हुआ पाया गया, तौल करने पर एक प्लास्टिक की थैली में 03 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 52,500/- रूपये तथा मोटर सायकिल को विधिवत् जप्त किया गया। कड़े गये तस्कर के विरूद्ध थाना मोहना में अप.क्र. 29/23 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर से गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


*जप्त मशरूका*:- कुल 03 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 52,500/- रुपये तथा एक मोबाइल, नगदी 350 रुपये, पल्सर मोटर सायकिल कुल जप्त मशरूका कीमती 80,850/- रूपये।


*सराहनीय भूमिका*:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी मोहना उप निरीक्षक कुलदीप वर्गे क्राइम ब्रांच टीम- सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू, आरक्षक गौरव आर्य, अरुण पवैया, रामवीर सिंह तथा थाना मोहना टीम- उप निरीक्षक अजयपाल सिंह यादव, सउनि बालकृष्ण, आरक्षक रोहित शिवहरे, अजय जाटव, अमित कुमार, थानसिंह, प्र.आर. चालक लालजी गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही।

COMMENTS