*बेरोजगारी भत्ते के लिए तरह तरह की शर्ते प्रदेश के युवाओं के साथ षड्यंत्र: अमित चिमनानी*

  • Feb 21, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image



बेरोजगारी भत्ते की घोषणा पर  भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के कहा  प्रदेश की धोखेबाज और युवा विरोधी सरकार ने फिर से एक बार युवाओं को छलने का काम किया है टी एस सिंहदेव  जी ने राहुल गांधी जी को सार्वजनिक रूप से यह बताया था कि बेरोजगारी भत्ता 10 लाख लोगों को प्रतिमाह 2500 रु दिया जाएगा जिसका सालाना बजट 3 हजार करोड़ होगा ,अब जब 4 साल बाद घोषणा हुई है तो सालाना बजट  450  करोड़ रुपए बताया गया हैं।


अमित ने कहा  तरह-तरह की शर्तें डालकर युवाओं के साथ अन्याय किया गया है जो 12वीं पास नहीं है उसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा, जिसने दो साल पहले पंजीयन नहीं कराया उसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा ,जिसके पिता सरकारी या निजी नौकरी में है, उसे भत्ता नहीं मिलेगा, यह सब युवाओं के साथ एक षड्यंत्र है चुनावी वर्ष में भी युवाओं के साथ कांग्रेस ने अपना धोखा बरकरार रखा है और सरकार अपने वादे से मुकर गई है इसका स्पष्ट प्रमाण सरकार ने स्वयं दे दिया है।

COMMENTS