Indore Court News: आज हड़ताल, इंदौर के सभी न्यायालयों में काम नहीं करेंगे वकील

  • Feb 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

न्यायालयों को तीन माह में 25 चिह्नित प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से करने के आदेश के खिलाफ वकील शुक्रवार को न्यायालयों में काम नहीं करेंगे। राज्य अधिवक्ता परिषद ने वकीलों से शुक्रवार को कार्य से विरत रहने का आह्वान किया है। इसके चलते इंदौर के सभी न्यायालयों में 15 हजार से ज्यादा प्रकरणों की सुनवाई प्रभावित होगी।

दरअसल, उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले एक आदेश जारी कर न्यायालयों से कहा है कि वे 25 प्रकरण चिह्नित करें और उनका निराकरण तीन माह में करें। तीन माह की अवधि में इन प्रकरणों में से जिनका निराकरण नहीं हो पाएगा उन प्रकरणों को अगली तिमाही में शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन अगली तिमाही में इन प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से करना होगा। इन्हें अगली तिमाही में शिफ्ट नहीं किया जा सकेगा। वकील इसी आदेश का विरोध कर रहे हैं

वकीलों ने किया विरोध

वकीलों का कहना है कि चिह्नित प्रकरणों के निराकरण में लगे रहने से न्यायालय का नियमित कामकाज प्रभावित हो रहा है। इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने शुक्रवार को वकीलों के न्यायालय में काम नहीं करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इंदौर के सभी न्यायालयों में शुक्रवार को कामकाज नहीं होगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक