भारतीय टीम का सपना टूटा, सेमी फाइनल में आस्‍ट्रेलिया से 5 रनों से हार

  • Feb 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप का आज पहला सेमीफाइनल खेला गया। इसमें भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी। आस्‍ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से हारकर भारतीय टीम अब विश्‍व कप से बाहर हो गई है। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिये थे। दीप्ति और राधा ने जिताने की कोशिश की, लेकिन भारत 5 रन से दूर रह गया।

ऑस्‍ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के सात एडिशन में से पांच बार खिताब जीता है। भारतीय टीम केवल एक बार फाइनल में पहुंच सकी है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को मजबूत ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की करने की उम्‍मीद आज टूट गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 172 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछे करते हुए हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक लगाया, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सकीं। भारत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सका

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी (53) और मेग लैनिंग (49 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया। उन्होंने 20 ओवर में 172/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बेथ ने अपनी 37 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें एक जीवनदान भी मिला, जबकि मेग ने 34 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में शानदार प्रदर्शन किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा 9 रन और स्मृति मंधाना 2 रन बनाकर जल्द आउट हो गई। इसके बाद यास्तिका भाटिया भी कुछ खास नहीं कर पाईं। वह चार रन बनाकर रन आउट हो गई

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक