भिंड से ग्वालियर जाने आने का बड़ा किराया लोग मजबूर होकर पिकअप ठेला डंपर में कर रहे हैं सफर*

  • Feb 24, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

बढ़ते पेट्रोल और डीजल के भाव में अब आम जनता जीवन पर असर डाला है मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र गोहद में मेहगांव एवं भिंड से आने वाले मजदूर वर्ग के लोग किराया बढ़ने से डंफर ट्रक और ऑटो एवं पिकअप जैसी बहनों में बैठकर अपनी जान जोखिम में डालने पर मजबूर हो रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते ही बस चालकों ने किराया बढ़ा दिया है आज से 2 माह पहले मालनपुर से भिंड का कराया 70 से 80 पर लगता था मगर आज 100 ₹120 लग रहा है जिससे लोगों की जेब ढीली हो रही है जबकि इस महंगाई के दौर में गरीब परिवार को सुबह से शाम तक काम करने के बाद दो वक्त की रोटी नसीब होती है इसलिए अपनी जान को जोखिम में डालकर मजबूर होकर अन्य सवारियों में बैठकर जाना आना पड़ रहा है कि परिवार का भरण पोषण तो करना ही है जबकि महंगाई का असर तो हर एक चीज पर नजर आ रहा है  नाम नहीं बताए जाने पर एक बस चालक ने बताया कि प्रतिदिन बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमत के कारण किराया बढ़ाना पड़ा है

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक