लगातार बारह दिनों से धरने पर बैठे हैं इस क्षेत्र के किसान ।।

  • Feb 24, 2023
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

उमाकान्त शर्मा पुष्पांजली टुडे

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में अटल प्रोग्रेस-वे को उसके पूर्व निर्धारित मार्ग, चंबल के बीहड़ों से ही  निकालने एवं अन्य मांगों के साथ क्षेत्र के किसान क्रमिक धरने पर बैठे हैं ।।

  भिण्ड। 24फरवरी अटल प्रोग्रेस-वे को अपने पूर्व निर्धारित स्थान  चंबल के बीहड़ों से निकालने की मांग को लेकर प्रतापपुरा में किसानों का धरना भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में बारहवें दिन लगातार जारी रहा। आज शुक्रवार को धरने पर ग्राम मटघाना के किसान बैठे।

मटघाना के किसानो की मांग है कि अटल प्रोग्रेस वे का निर्माण बीहड़ की बंजर भूमि से होकर गुजरे, जैसा की पूर्व में प्रस्तावित था। हम केवल इतना चाहते हैं कि अटल प्रोग्रेस वे उपजाऊ जमीन से होकर ना गुजरे अन्यथा गांव के किसानो के सामने, परिवार के  भरण-पोषण का संकट खड़ा हो जाएगा । बहुत से छोटे छोटे किसान भूमिहीन होकर सड़क पर आ जायेंगे । गांव से प्रोग्रेस वे निकालने से पूरा गांव दो भागों में बंट रहा है । जिससे आगे खेतों की जुताई करने में भी परेशानियां आएगी । प्रतिदिन झगड़े और विवाद होंगे इसी क्रम में कल दिनांक 25फरवरी को ग्राम बुढ़नपुर के किसान धरने पर बैठेंगे ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक