विकास यात्रा में हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा योजनाओं का लाभ : सांसद श्रीमती संध्या राय

  • Feb 24, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


विकास यात्रा के उद्देश्यों की प्राप्ति में हम सबकी कारगर भूमिका है - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया 


भिण्ड  ।  प्रदेशव्यापी विकास यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत सांसद श्रीमती संध्या राय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया के नेतृत्व में नगर परिषद आलमपुर में विकास यात्रा पहुंची। 

नगर परिषद आलमपुर में विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया गया। विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान जनसेवा अभियान अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। 

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विकासखण्ड अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

सांसद श्रीमती संध्या राय ने विकास यात्रा के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए जन हितैषी योजनाओं का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना की भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत् माताओं बहनों को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा इससे हमारी बहने आत्मनिर्भर बनेंगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने विकास यात्रा के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास यात्रा के उद्देश्यों की प्राप्ति में हम सबकी कारगर भूमिका है उन्होंने कहा कि आप सब ही सुगमता से बता सकते हैं कि किस व्यक्ति को अब तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला है ताकि हम सब उन्हें शासन की पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिला सकें। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान किन्ही कारणों से वंचित रहे पात्रताधारियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके यही विकास यात्रा का मूल सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित कर समाज में यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि इस प्रकार का यदि कोई वंचित रह गया है तो उसे अविलम्ब नियमानुसार मदद पहुंचायी जाए।

news_image
news_image

COMMENTS