शिवाजी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने , सिहोनिया जैन तीर्थ स्थल और ककनमठ में मनाई पिकनिक*

  • Feb 25, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल की परंपरा कुछ अलग हटकर करने की रही है। शनिवार को स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए फन और मस्ती से भरा दिन था। स्कूल संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को शहर से दूर जैन तीर्थ स्थल सिहोनिया और प्राचीन स्थल ककनमठ पर पिकनिक मनाने ले गए विद्यालय के करीब 400 बच्चों को बस और वाहनों से सुरक्षित पिकनिक पर ले जाया गया l स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए लंच और खाने का भी प्रबंध किया गया थाl जैन तीर्थ स्थल और ककनमठ के प्राचीन स्थल देख बच्चों का कौतूहल और उत्साह देखने के काबिल था। कई बच्चे पहली बार ग्रुप में पिकनिक पर गए थे और सभी ने पिकनिक का लुफ्त उठाया और आनंद लिए lइसके बाद हरी घास के लॉन पर फिजिकल गेम दौड़ना, खो-खो, कबड्डी, खेलकूद कर सबने खूब मस्ती की सभी बच्चों ने लंच किया और खाने का लुफ्त उठाया। इस अनूठे आयोजन पर स्कूल के संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बताया कि मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों को आत्मनिर्भर बनने और आसपास के माहौल के साथ तालमेल बिठाने में ऐसी एक्टिविटी मददगार होती हैं। आज की इस बाल पिकनिक में छात्रों के साथ विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी साथ में रहे

news_image
news_image

COMMENTS