अहीर रेजिमेन्ट का गठन किया जाए : पूर्व विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे

  • Feb 26, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पंकज त्रिपाठी

 पुष्पांजली टुडे न्यूज


प्रधानमंत्री,केंद्रीय रक्षा मंत्री,राज्यपाल को पत्र लिखकर पूर्व विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे ने यदुवंशी समाज का अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की है


भोपाल । यदुवंशी समाज की भारतीय सेना में अहीर रेजिमेन्ट के गठन की मांग का समर्थन करते हुए अहीर रेजीमेन्ट के गठन किये जाने की मांग समय समय पर यदुवंशी समाजजनो, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अनेक मंचों पर की जा रही है, परन्तु अब तक कोई सकारात्मक परिणाम समक्ष नही आये है।

सर्वविदित है कि भारतीय इतिहास अहीर योद्धाओं और जवानो के शोर्य पराकम और शहादत से भरा हुआ है। द्वितीय विश्व युद्ध हो अथवा 1962 का भारत-चीन युद्ध या भारत-पाकिस्तान के मध्य हुआ कारगिल युद्ध इन सभी युद्धों मे अहीर समाज के जवानों का पराक्रम और शहादत अनुकरणीय है। भारतीय सेना के जवानो की वीर गाथायें प्रचलित है। अहीर सैनिकों की वीरता, पराक्रम और बलिदान उनकी देशभक्ति का प्रत्यक्ष एवं अनुकरणीय प्रमाण है। भारतीय सेना के अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल सशस्त्र पुलिस बल पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा बलों में भी अहीर समाज के जवान निरन्तर देश सेवा कर रहे है। अहीर समाज के जवानों की वीरता और शहादत समाजजनों की अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग का सशक्त एवं स्थापित करती है।

भारतीय सेना में पूर्व से ही सिख, गोरखा, जाट, राजपूत, महार मराठा, व डोंगरा रेजीमेंट आदि गठित एवं कार्यरत है। इसी के अनुक्रम मे यदुवंशी समाज के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिये अहीर रेजीमेंट का सेना में गठन किया जाना एक अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी कदम होगा। नवीन रेजीमेन्ट का गठन यदुवंशी समाजजनो में देशभक्ति के जब्जे को नवीन जोश भर देगा ओर उनको सेना में सम्मिलित होने के लिये अभूतपूर्व रूप प्रेरित करेगा।

भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन करने के लिये सकारात्मक पहल करते हुए शीघ्र निर्णय कराये जाने की मांग की है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक