थाना क्षेत्र में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का होगा पुनर्गठन - एस एस चौहान थाना प्रभारी लांजी

  • Oct 08, 2022
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

रितेश कटरे ब्युरो चीफ पुष्पांजलि टुडे बालाघाट

लांजी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का पुनर्गठन करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसमें थाना क्षेत्र के स्थानीय उम्मीदवार जो शारीरिक रूप से समर्थ व सक्षम होना चाहिए। उम्मीदवार स्थानीय ग्राम अथवा वार्ड का निवासी हो। उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए तथा वह किसी अपराधिक मामले में दोष सिद्धि अथवा कोई अपराधिक प्रकरण विचाराधीन न रहो। प्रत्येक रक्षा समिति हेतु नामांकित होने वाले उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,महिला एवं अल्पसंख्यक सदस्यों को अनिवार्य रूप से शामिल होना है। उम्मीदवार को एक प्रपत्र मे स्वयं के बारे में जानकारी भरनी होगी जिसमें थाना का नाम, गांव का नाम, आवेदक का पुरा नाम, उम्र, शिक्षा, व्यवसाय, निवास का पुरा पता, तथा मोबाइल नंबर प्रोफार्मा में भरकर जमा करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र आधार और शिक्षा का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु लांजी थाना में पदस्थ आरक्षक चंचलेश यादव से मोबाइल नंबर 7470692699 पर संपर्क किया जा सकता है।

news_image

COMMENTS