सहकारिता विभाग का नेतृत्व विकास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

  • Feb 28, 2023
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

उमाकान्त शर्मा दैनिक पुष्पांजली टुडे

भिण्ड। जिला सहकारी संघ मर्यादित जिला भिण्ड द्वारा राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली के सहयोग एवं मार्गदर्शन में दिनांक 25.02.2023 से 27.02. 2023 तक 03 दिवसीय "नेतृत्व विकास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रशिक्षणकर्ता श्री पी. एन. शर्मा, श्री एन.एस. भदौरिया एवं श्री आर.ए. शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री अमित कुमार वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी, जिला भिण्ड द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण के महत्व को प्रतिपादित करते हुए बताया कि प्रशिक्षण से नवीन जानकारियों के साथ ही कार्य के प्रति व्याप्त उदासीनता दूर होती है तथा उत्साह जाग्रत होता है। प्रशिक्षणकर्ता श्री पी. एन. शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता की उपयोगिता समझकर नवीन सहकारिता मंत्रालय प्रथक से बनाया है जिससे सहकारिता में नवाचार को बढ़ावा मिल रहा है। नवीन संस्थानों के उद्देश्य को सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया गया है। जिससे सहकारी क्षेत्र में नवीन ऊर्जा का संचरण होकर नव जागरण की ओर अग्रसर हो रही है।कार्यक्रम को उद्बोधित करते हुए श्री एन. एस. भदौरिया द्वारा सहकारिता का अर्थ, परिभाषा एवं सिद्धांतों की व्याख्या करते हुए उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। श्री भदौरिया ने बताया कि वर्तमान में सहकारिता को अपनी उपयोगिता बढ़ाने के लिए सदस्यों को जाग्रत कर अपने आर्थिक व्यवहार संस्थाओं से करने हेतु प्रेरित करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन श्री आर.के. शर्मा प्रबंधक द्वारा किया जाकर आमंत्रित अतिथि एवं प्रतिभागियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक