अमेरिका में लोकनीति एवं कूटनीति पर बतौर स्पीकर हिस्सा लेंगे चौधरी भरत सिंह चतुर्वेदी

  • Feb 28, 2023
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

उमाकान्त शर्मा  दैनिक पुष्पांजली टुडे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा आया आमंत्रण

भिण्ड । अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एवं पूर्व विदेश मंत्री रहीं, उनकी पत्नी हिलरी क्लिंटन द्वारा संचालित क्लिंटन फ़ाउंडेशन की ओर से बतौर क्लिंटन फ़ेलो, स्पीकर के रूप में भिण्ड के चौधरी भरत सिंह चतुर्वेदी का आमंत्रण आया है।टेनेसी की राजधानी नैश्विल में आयोजित होने जा रही विश्वस्तरीय बैठक में लोक नीति एवं कूटनीति पर बतौर स्पीकर हिस्सा लेने चौधरी भरत सिंह चतुर्वेदी अमेरिका जाएंगे इससे भिण्ड का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने का सौभाग्य हमारे भिण्ड जिले के सपूत को मिला है विश्वभर से आने वाले छात्रों का मर्गदर्शन एवं नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी मार्च 03 से मार्च 05 तक  क्लिंटन फ़ाउंडेशन की कॉन्फ़्रेन्स चलेगी।आपको बता दे कि पिछले वर्ष नवंबर में मिस्र में आयोजित हुए पंद्रह दिवसीय संयुक्त राष्ट्र के चर्चित जलवायु परिवर्तन सेमिनार में बतौर यूनाइटेड नेशन अब्ज़र्वर पहुँचे थे।

आपको बता दें कि भरत चतुर्वेदी भिण्ड जिले के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के पुत्र हैं 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक