रिश्वतखोर पंचायत सचिव गिरफ्तार ऑनलाइन कराने के नाम पर मांगे 2000 रुपए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

  • Feb 28, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

गोहद ग्राम पंचायत एंडोरी के सचिव रसाल सिंह तोमर को लोकायुक्त टीम ने ऑनलाइन की दुकान पर शौचालय ऑनलाइन कराने के नाम पर 2000 रुपए इस रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा डीएसपी लोकायुक्त प्रदुमन पाराशर और विनोद सिंह कुशवाह ने बताया है कि वीर सिंह पुत्र राम प्रसाद निवासी आलोरी का पूरा ग्राम पंचायत एंडोरी ने 10 फरवरी शिकायत की थी उसके भाई जितेंद्र के नाम पर शौचालय सुकृति हुआ है इसे ऑनलाइन कर किस्त खाते में डालने की एवज में₹2000 की मांग पंचायत सचिव रसाल सिंह तोमर कर रहा है लोकायुक्त ने द्वारा 9 सदस्य टीम गठित कर रिश्वत मांगने वाले सचिव को पकड़ने का काम प्रारंभ किया मंगलवार दोपहर 2 बजे 2000 रूपए वीर सिंह ने रसाल सिंह तोमर को दिए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया और गोहद थाने ले जाकर पूरी कार्रवाई संचालित की

कार्रवाई में भरत सिंह किरार, सब इंस्पेक्टर अनुराधा सिंह चौहान, विनोद शाक्य, प्रशांत कुशवाहा, सुनील राजपूत, हेमंत शर्मा, देवेंद्र सिंह पवैया, सहित लोकायुक्त के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे पंचायतों में हो रही कार्रवाई हड़कंप मचा हुआ है

news_image

COMMENTS