15 मार्च से लाडली बहना योजना महिलाएं फार्म भरकर योजना का लाभ प्राप्त करें : विधायक संजीव सिंह

  • Feb 28, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली टुडे न्यूज


विकास यात्रा में 298.49 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण


विकास यात्रा के बहाने जन-जन तक पहुंच रही शिवराज सरकार, जनता को गिनाई अपनी उपलब्धियां


भिण्ड । विधानसभा भिण्ड में विकास यात्राएं अनवरत जारी है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में यात्रा निकाली जा रही है। इन यात्राओं के दौरान जहां एक और हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों की सौगातें भी दी जा रही है। रविवार को भिण्ड विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान 298.49 लाख के कार्यों का हुआ भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।

भिण्ड विधानसभा की 6 ग्राम पंचायतों जामपुरा, मानपुरा, बाराकला, ऊमरी ढोंचरा. खैरा में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के साथ ही लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ दिया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री भिण्ड जनपद अध्यक्ष पति रामकृष्ण सिंह बघेल, सदस्य जिला पंचायत नीतूआढ़तिया, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, सरपंच मानपुरा ओमवीर सिंह चौहान, सरपंच ऊमरी वीरेंद्र यादव (पुन), सरपंच जामपुरा उदयसिंह राजावत, सरपंच बबेडी नीतू सिंह राजावत, सरपंच बिजपुरी जलेब सिंह, पार्षद धल्लू सिंह तोमर, पार्षद दशरथ सिंह भदौरिया, पार्षद सौरभ सिंह, केदार सिंह बघेल बाराकला, भाजपा वरिष्ठ नेता पवन जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। विकास यात्रा में कुल 12 कार्यो का लोकार्पण किया गया, जिसकी राशि 298. 49 लाख थी। इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यासः विकास यात्रा में विधायक संजीव सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा योजना अन्तर्गत 300 हितग्राहियों को पात्रता प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया।ग्राम पंचायत जामपुरा में जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत नलजल योजना 31.49 लाख,सामुदायिक 15 लाख तथा एक हैण्डपंप सहित 47.49 लाख निर्माण कार्यों लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत मानपुरा में सीसी रोड सहित अन्य निर्माण कार्यों सहित 11.68 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।ग्राम पंचायत बाराकला में सीसी रोड सहित अन्य निर्माण कार्यों सहित 39.96 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया।ग्राम पंचायत ऊमरी में सीसी रोड, हैण्डपंप तथा पांच स्थानों पर शांतिधाम निर्माण कार्य सहित 65.47 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया

ग्राम पंचायत ढोंचरा में सीसी रोड, तालाब गहरीकरण तथा कटान दीवाल सहित 64.37 लाख के कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत खैरा - श्यामपुरा में आयुष अस्पताल, सीसी रोड, मेड बंधन सहित 69.52 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

विकास यात्रा के दौरान विधायक संजीव सिंह द्वारा हुई ये घोषणाएं  विकास यात्रा के दिन विधायक संजीव सिंह ने इन ग्राम पंचायत में निम्न घोषणाएं की

 ग्राम पंचायत जामपुरा में रिर्टनिंग वॉल एवं एक हैण्डपंप ।

ग्राम पंचायत बाराकला में स्वागत द्वार, मुक्तिधाम की सड़क, 100 सीट का फर्नीचर एक ट्रांसफार्मर हैण्डपंप एवं शा हाईस्कूल से हायर सेकेण्डरी विद्यालय का उन्नयन। ग्राम पंचायत ढोंचरा में सामुदायिक भवन, खेल मैदान ।  ग्राम पंचायत ऊमरी में उमरेश्वर मंदिर के पास सौन्दर्यीकरण सार्वजनिक शौचालय गहियर बाबा पर प्रवेश द्वार गहियर बाबा के स्थान पर सामुदायिक भवन। ग्राम पंचायत खैरा-श्यामपुरा में एक ट्रांसफार्मर शाक्य बस्ती में एवं एक ट्रांसफार्मर श्यामपुरा में विकास कार्यों की घोषणा की है जिनका कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।

विधायक श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना को संचालित किया है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जिसका लाभ महिलाओं को मिलेगा 15 मार्च से फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी ताकि उनके खातों में ₹1000 की राशि शीघ्र पहुंचाई जाएगी हमारी सरकार जनहित ऐसी सरकार है जिन्होंने सर्व समाज की महिलाओं के लिए अनेकों योजना का संचालित किया है आप सभी मातृशक्ति अपने अपने गांव में पोलिंग बूथों पर पहुंचकर फार्म भरकर योजना का लाभ प्राप्त करें विभागीय कर्मचारी एवं आर्य पार्टी के कार्यकर्ता हर बहन के घर तक फार्म भरने के लिए पहुंचेंगे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक