*सिकासेर बांध का पानी नहर के माध्यम से सूखे खेतों एवं जलाशयों में लाया जाए : भाजपा*

  • Mar 01, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image



*कांग्रेस सरकार ने पिछले बजट में 1 करोड़ रुपए सर्वे के लिए जोड़ा लेकिन इसके लिए कोई वित्तीय स्वीकृति नहीं दी:* *चुन्नीलाल साहू*


*कांग्रेस ने किसानों को सिर्फ छलने का काम किया है : संदीप शर्मा*


रायपुर। भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान नेता संदीप शर्मा के नेतृत्व में प्रभावित किसान आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री के निवास का घेराव करने के लिए निकले। 


इस दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि गरियाबंद एवं महासमुंद जिले के किसान सिकासेर बांध के पानी की मांग को लेकर पैदल यात्रा करते यहां तक आए हैं। कृषि एवं सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे से मिलकर महासमुंद व गरियाबंद जिले के सूखाग्रस्त खेतों एवं जलाशयों के लिए सिकासेर बांध का अतिरिक्त पानी जो व्यर्थ में बहा दिया जाता है, उसे नहर के माध्यम से सूखे खेतों एवं जलाशयों में लाने की मांग भाजपा द्वारा लगातार की जाती रही है। लेकिन प्रदेश के सिंचाई मंत्री और प्रदेश सरकार के नुमाइंदे इस विषय पर कोई कुछ नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सूखाग्रस्त खेतों को पानी दिलाने के लिए भाजपा ने पिछले 2 वर्षों से इस बात को सरकार के सामने रखा तब कहीं जाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बजट में इसके लिए 1 करोड़ रुपए सर्वे के लिए जोड़ा लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि इस किसान विरोधी सरकार ने इसके लिए कोई वित्तीय स्वीकृति नहीं दी। 


सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि सिकासेर बांध में संग्रहित होने वाले पानी का 20 का गुना व्यर्थ ही बह रहा है उसे नहर बनाकर क्षेत्र के किसानों के सूखे खेतों एवं जलाशयों में लाने के लिए कृषि एवं सिंचाई मंत्री से बात की गई। पिछले वर्ष बजट के दौरान यह बात रखी गई थी लेकिन आज एक साल बाद फिर से बजट प्रस्तुत होने वाला है और इस पर अभी तक कोई प्रावधान प्रदेश सरकार द्वारा नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को ठगना बंद करें अब जनता समझ चुकी है।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व किसान नेता संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में कृषि सिंचाई का रकबा दुगना करने की घोषणा की थी। जिसे कांग्रेस सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया है। प्रदेश के किसानों को कभी नकली खाद से परेशानियों का सामना करना पड़ा तो कभी नकली दवाइयों से किसान परेशान हुए। न शुध्द खाद मिला और न ही कीट नाशक दवाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए अनेक वायदे किए थे लेकिन उन वादों को आज तक पूरा नहीं कर पाई है। प्रदेश में खाद की कालाबाजारी लगातार होती रही है। सूखे खेतों को एवं जलाशयों को सिकासेर बांध का व्यर्थ बह रहा पानी नहर के माध्यम से खेतों तक लाया जाए। नहीं तो किसान आंदोलन करने को विवश होंगे। कृषि एवं सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे के निवास घेराव  के बाद भाजपा नेताओं ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।


इस दौरान भाजपा के संभागीय प्रभारी सौरभ सिंह ,विधायक डमरूधर पुजारी, संपत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष गरियाबंद राजेश साहू सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी , किसान मौजूद रहे।

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक