राष्ट्रीय अधिवेशन से मिलेगा राष्ट्र को नई उर्जा:आशीष पांडे

  • Mar 02, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडेय ने राष्ट्रीय कांग्रेस के 85वें माहा अधिवेशन मे शामिल होने के बाद कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर संपूर्ण भारत को जोड़ने व एक करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय कांग्रेस का 85महा अधिवेशन राष्ट्र के प्रत्येक कार्यकर्ता मे नये उर्जा का प्रवाह करेगा जिससे कांग्रेस पार्टि और भी मजबूत होगी।  सीएम बघेल ने स्वागत भाषण मेें कहा कि राहुल के जो सपने थे, जो विजन था, उस रास्ते पर ही चलकर आज हमने किसान, मजदूर, महिला, युवा, आदिवासी, अनुसूचित जाति सभी वर्ग के लोगों के हाथ में काम दिया है।यही वजह है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी की दर है। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो राहुल ने कहा था कि सरकार ऐसी बननी चाहिए कि सभी वर्ग को लगे कि सरकार मेरी है। आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारे विधायक, मंत्री व पदाधिकारियों के सहयोग से राहुल ने जनता से जो वादा किया था, उसे हम पूरा करने में सफल हुए। किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा यह अधिवेशन ऐसे समय में हो रहा है जब देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है। किसानों को दाम नहीं, मजदूरों और नौजवानों के लिए काम नहीं । ऐसे समय में जब राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा करते हैं । आज पूरा देश राहुल को बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहा है। कांग्रेस के अधिवेशन में देश ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहे हैं। आज पड़ोसी देशों से हमारे संबंध ठीक नहीं है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के रास्ते से सरकार भटक गई है। यह सौभाग्य की बात है कि ये गुंडाधुर, शहीद वीर नारायण सिंह, माता कौशल्या और शबरी की धरती है और इस धरती में पूरे देश के अतिथियों का स्वागत करने का अवसर हमे मिला है।छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर पहली बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। हम छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व व खुशी की बात है। आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए एतिहासिक व गौरवपूर्ण है। कांग्रेस देश का अकेला राजनैतिक संगठन है जिसका गठन आजादी से पहले हुआ था। देश की आजादी की लड़ाई में नेतृत्व किया था। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने तीन हजार 900 किलोमीटर तक यात्रा की। यह यात्रा देश के नवनिर्माण में गेमचेंजर साबित होगा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक