जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर गोली मारी 2 की मौत

  • Mar 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेरठ चौकी के समीप हिनौता घाट में दो सगे भाईयों कि घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने हत्या का मामला दर्ज कर संबंधित आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए हैं।   हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। 

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी हरिशंकर शुक्ला निवासी ग्राम हिनौता घाट थाना पथरिया ने बताया कि उसके पिता बद्री शुक्ला (68) तथा रामसेवक शुक्ला (65) मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उनके घर में घुसकर हमला किया और गोली मार कर हत्या कर दी।मारपीट में घायल हुए हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2021 में 3 एकड़ जमीन खरीदी थी, तभी से गांव के आरोपी परिवार से विवाद चल रहा था। सालभर पहले आरोपियों ने हत्या के प्रयास के झूठे मामले में फंसाया था। तब उसके द्वारा सीबीआई जांच की मांग की गई तो मामला जांच में चला गया और जमानत मिल गई। इसी बात से आरोपी गुस्से में थे और हमेशा झगड़ने का प्रयास करते थे। हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खेत में फसल की थ्रेसिंग थी। खेत से होकर ही उनके खेत में जाने का रास्ता है, इसलिए खेत से उनका ट्रैक्टर निकालने के लिए मना कर दिया। इसके बाद आरोपी जाहर सिंह, उम्मेद सिंह, माखन सिंह, अर्जुन सिंह हथियार लेकर उसके घर पहुंचे और गोलियां चलाना शुरू कर दी इस दौरान उसके पिता बद्री शुक्ला (68) और बड़े पिताजी रामसेवक शुक्ला (65) घर के बाहर ही बैठे थे। आरोपियों ने गोलियां चलाईं तो उन दोनों को लगी, जिससे वे जमीन पर गिर गए। उसके बाद पिता और बड़े पिता को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, सीएसपी इन्जार्ज भावना दांगी,एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी पथरिया रजनी शुक्ला  सब इंस्पेक्टर एमके पांडे, आरके द्विवेदी, आलोक तिरपुड़े सहित भारी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल में मौजूद रहा।


आरोपी फरार, SP ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश


पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल ही समस्त थानों कि पुलिस को आरोपियों को पकडकर उन्हें गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ,जल्द ही सभी आरोपियों को पकडकर अभिरक्षा में ले लिया जायेगा।

राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दमोह

COMMENTS