इंदौर में तीसरा टेस्ट बढ़त पर आया भारत:दूसरी पारी में स्कोर 100 पार, पुजारा 35वें अर्धशतक के करीब

  • Mar 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई है और टीम को पहली पारी में 88 रनों की बढ़त मिली है। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर नाबाद हैं। पुजारा अपने 35वें अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। गुरुवार को मुकाबले का दूसरा दिन है और तीसरा सेशन चल रहा है।

रवींद्र जडेजा (7 रन) को नाथन लायन ने LBW कर दिया। यह उनका तीसरा विकेट है। लायन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (12 रन) और शुभमन गिल (5 रन) के विकेट लिए। विराट कोहली (13 रन) को मैथ्यू कुहनेमन ने LBW किया।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में मेहमान टीम ने 156/4 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया। टीम ने 41 रन बनाकर छह विकेट गंवा दिए। पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 और कैमरून ग्रीन 21 रन के अलावा, निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारत की ओर से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने चार विकेट चटकाए थे।

पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड देखें

ऐसे गिरा भारत का विकेट

  • पहला : शुभमन गिल आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और नाथन लायन की बॉल मिस कर गए। बॉल ने स्टंप को हिट किया।
  • दूसरा : नाथन लायन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को LBW कर दिया।
  • तीसरा : मैथ्यू कुहनेमन ने विराट कोहली को LBW कर दिया।
  • चौथा : रवींद्र जडेजा नाथन लायन का तीसरा शिकार बने। उन्हें लायन ने LBW कर दिया।

अब सेशन के अनुसार देखिए दूसरे दिन का खेल
पहला : भारतीय गेंदबाजों का जलवा, ऑस्ट्रेलिया 197 पर सिमटी
दूसरे दिन का पहला सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 रन बनाने में छह विकेट गंवा दिए। उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। पीटर हैंड्सकॉम्ब 19 और कैमरून ग्रीन 21 रन के अलावा, निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

  • पहला : ट्रेविस हेड को रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया।
  • दूसरा : रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर गिल के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को केएस भरत के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां : रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को शार्ट लेग में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया।
  • छठा : उमेश यादव ने कैमरून ग्रीन को LBW कर दिया।
  • सातवां : उमेश यादव ने मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • आठवां : अश्विन ने एलेक्स कैरी को LBW कर दिया है।
  • नौवां : उमेश यादव ने टॉड मर्फी को बोल्ड कर दिया।
  • दसवां : नाथन लायन को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।

अब देखिए पहले दिन का खेल

पहला : ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों की बढ़त
इंदौर टेस्ट का पहला दिन कंगारुओं के नाम रहा। इस दिन भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बनाते हुए 47 रनों की बढ़त ली। रवींद्र जडेजा ने चारों विकेट लिए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट हो गए हैं। वे 500+ विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक