रेल जोड़ो जन आंदोलन सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न*

  • Oct 10, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image
*रेल जोड़ो जन आंदोलन सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न* 

ट्रेन नही मिला तो नही जाने देंगे कोयला-शशी भूषण केशरी

 *यात्री ट्रेन नही मिला तो करेंगे चक्का जाम-डॉ शाही* 

हजारीबाग:हजारीबाग रेल जोड़ो जन आंदोलन के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जन आंदोलन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया । इस आम सभा में यह मांग की गई की . कि हजारीबाग से महानगरों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा अन्य ट्रेनें भी  दी जाए ।जन आंदोलन के माध्यम से चितरंजन गुप्ता ने कहा कि पिछले 8 वर्ष पूर्व रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया था जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था परंतु तब से लेकर आज तक हजारीबाग के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं कि उन्हें अब तक एक भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं दी गई है और लोग आज भी महानगरों के लिए आने जाने के लिए या तो कोडरमा या रांची जाते हैं हजारीबाग रेलवे स्टेशन का निर्माण केवल कोयला  ढोने के लिए किया गया है । जन आंदोलन के अध्यक्ष शशि भुषण केशरी  ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को 4 महीने का अल्टीमेटम दिए है  अगर इन 4 महीनों में हजारीबाग से किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं होता है तो 30 जनवरी को रेल रोको जेल भरो आंदोलन बड़े पैमाने पर किया जाएगा । मंच संचालन करते हुए आंदोलन प्रवक्ता दीप प्रकाश नारायण ने कहा कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन को सिर्फ सेल्फी प्वाइन्ट बना कर रख दिया है।  डा० आनंद शाही ने कहा कि रेल आंदोलन तब तक जारी रहेगा जबतक हजारीबाग मे ट्रेन आ नही जाती ।जन आंदोलन में बटेश्वर मेहता , रुचि कुजुर , मनीष शर्मा ,अजय गुप्ता,पूजा कुमारी,बिना मिश्रा, नगीना तिवारी,ज्योत्सना देवी,संजीव कुमार,उपेन्द्र सिंह,कृष्णानंद मिश्रा, कुश सिन्हा , राजेन्द्र प्रसाद , कृष्णा कुमार , विशाल वाल्मीकि , रोहित कुमार , उदय मेहता , उदय साव
, मुशी महतो अनिल गुप्ता राजेंद्र प्रसाद संतोष वर्मा रंजीत चटर्जी विशाल कुमार विवेक कुमार जागेश्वर साहू धर्मेंद्र कुमार और .विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओ के साथ लगभग सैकड़ों स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
news_image

COMMENTS